Kim Jong Supervises Anti-Air Missiles : उत्तर कोरिया ने अपने दो नए एयर डिफेंस मिसाइलों का परीक्षण किया है. इस परीक्षण ने हर किसी को चौंका दिया है.
Kim Jong Supervises Anti-Air Missiles : उत्तर कोरिया ने दो नए एयर डिफेंस मिसाइलों का परीक्षण कर हर किसी को हैरान कर दिया है. इस दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम उन जोंग ने इसकी निगरानी की है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह परीक्षण कहां किया गया है और इसकी खासियत क्या है. रिपोर्ट की माने तो इस परीक्षण से पता चला कि दोनों नई मिसाइल हथियार प्रणालियों में बेहतर युद्ध क्षमता को बढ़ावा देने के लिए है.
नहीं बताया कि कहां हुआ परीक्षण
इस परीक्षण को लेकर कोई खास जानकारी सामने निकलकर सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की माने तो इस परीक्षण से यह साफ हो गया है कि दो प्रकार के मिसाइल की तकनीकी विशेषताएं कई अलग-अलग हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में मदद करेगी.
कई मायनों में अहम है ये परीक्षण
यह परीक्षण दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग की जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के साथ हुए शिखर सम्मेलन के टोक्यो यात्रा के दौरान हुआ था. इस दौरान उन्होंने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं समेत चुनौतियों का समाधान करने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सहयोग और त्रिपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया. बता दें कि ली जे को रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन के लिए वाशिंगटन के लिए रवाना होना था.
यह भी पढ़ें: US Ambassador : ट्रंप का बड़ा फैसला, सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत किया नियुक्त
नहीं मानी अमेरिका की बात
यहां पर बता दें कि किम सरकार ने अपने परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमों को बंद करने के मकसद से लंबे समय से रुकी हुई वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए सियोल और वाशिंगटन की अपील को बार-बार खारिज कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह संयुक्त राज्य अमेरिका का सामना करने वाले देशों के साथ संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से विदेश नीति के हिस्से के रूप में रूस को प्राथमिकता देना जारी रखे हुए है.
किम ने की रूस की मदद
बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से किम ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध-लड़ाई में सहायता के लिए हजारों सैनिक और तोपें तथा बैलिस्टिक मिसाइलों समेत हथियारों की बड़ी खेपें भेजी हैं. इससे यह चिंता बढ़ गई है कि मास्को किम की परमाणु-सशस्त्र सेना को मजबूत करने वाली तकनीक मुहैया करा सकता है और विशेषज्ञ उत्तर कोरिया की पुरानी वायुरोधी और रडार प्रणालियों को सहयोग के संभावित क्षेत्र के रूप में प्वाइंट आउट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाना ट्रंप के लिए मुश्किल, सिरके-तेल जैसा रिश्ता
