Trump On Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन युद्ध चौथे साल में पहुंच गया है लेकिन इसके रुकने का अभी तक कोई हल नहीं दिखाई दे रहा है.
Trump On Russia-Ukraine War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध को रोकने के लिए कड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. इसके लिए उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात की थी और लगातार दोनों देशों के राष्ट्रपति को आमने-सामने लाने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही. अब इसे लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि वलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक कमरे में लाने की चुनौती को ‘तेल और सिरके’ की तरह बताया.
मीडिया से बात करते हुए कही ये बात
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि दोनों नेताओं का मिलना बेहद मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी सोच और परिस्थितियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, जैसे तेल और सिरका जो आसानी से नहीं मिलते. इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि पुतिन और जेलेंस्की मिलकर जल्द से जल्द युद्ध को खत्म करें, जिसमें हर हफ्ते करीब 7 हजार से ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर युद्ध विराम पर रूर तैयार नहीं होती है तो उसे बड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत से पंगा लेना पड़ सकता है अमेरिका को भारी, पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप को दी चेतावनी
हमलों से खुश नहीं ट्रंप
गौरतलब है कि इस बीच ट्रंप ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह यूक्रेन में एक अमेरिकी कारखाने पर हुए रूसी हमसे से खुश नहीं हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के लिए भी दिखी हैं. वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि शांति वार्ता की स्थिति का आकलन करने के लिए निर्धारित दो हफ्ते की समय-सीमा के अंत में वह क्या करेंगे. इसके इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे पता चल जाएगा. इसके बाद से मैं बेहद अहम फैसला लूंगा.
फैसले के लिए हमेशा 2 हफ्तों का समय लेते हैं ट्रंप
वहीं, खास बात ये है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले 2 हफ्तों का समय लेते हैं. यह पैटर्न उनका कुछ समय से देख जा रहा है.
यह भी पढ़ें: US Ambassador : ट्रंप का बड़ा फैसला, सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत किया नियुक्त
