Bihar Election 2025 : बिहार में चल रही I.N.D.I.A. ब्लॉक की मतदाता अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि BJP ने चुनावों को मजाक बना दिया.
Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) वोटर लिस्ट रिविजन के मुद्दे को लेकर सड़कों पर हैं. वह बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) भी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. स्टालिन ने बुधवार को BJP पर चुनावों को मजाक बनाने का आरोप लगाया और जनता उसको सत्ता से हटा देगी क्योंकि उसने भारी संख्या में वोट चुराने का काम किया है.
लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए DMK प्रमुख ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख वोटर्स के नाम हटाना आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD के प्रमुख तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में BJP के नेतृत्व वाली NDA आगामी चुनाव में हार का सामना करने जा रही है.
लोगों के दर्द के अजेय ताकत में बदल रही
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की पोल खोल दी, लेकिन इलेक्शन कमीशन ने उनके किसी भी सवाल का जवाब स्पष्ट रूप से नहीं दिया. आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है और राहुल गांधी किसी से डरेंगे नहीं. दूसरी तरफ यात्रा में शामिल होने के बाद स्टालिन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि लालू प्रसाद यादव की धरती अपनी आंखों में आग लेकर मेरा स्वागत करती है, यह मिट्टी हर चुराए गए वोट से भारी है. मेरे भाई राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और प्रियंका गांधी मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हुए जो लोगों के दर्द को अजेय ताकत में बदल रही है.
बिहार में गुजरात मॉडल चल रहा
वहीं, वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर NDA सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में गुजरात मॉडल चल रहा है और यह मॉडल चोरी का है. उन्होंने सरकार पर हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोट चोरी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- फिजी के पीएम राबुका ने की PM Modi से मुलाकात, ट्रंप के टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान
