Home मनोरंजन Hum Tum में नहीं होते Saif Ali Khan! अगर ये एक्टर ना करता इनकार, जानिए कौन होता रिया का करण?

Hum Tum में नहीं होते Saif Ali Khan! अगर ये एक्टर ना करता इनकार, जानिए कौन होता रिया का करण?

by Preeti Pal
0 comment
Hum Tum में नहीं होते Saif Ali Khan! अगर ये एक्टर ना करता इनकार, जानिए कौन होता रिया का करण?

Hum Tum: सुपरहिट फिल्म ‘हम तुम’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान पहली पसंद नहीं थे. जानें फिर कौन निभाता ‘करण’ का रोल.

27 August, 2025

Hum Tum: बॉलीवुड की यादगार रोमांटिक कॉमेडी ‘हम तुम’ साल 2004 में रिलीज़ हुई थी और ये आज भी फैन्स के दिलों में बसी है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने न सिर्फ पर्दे पर जादू बिखेरा बल्कि सैफ को उनके करियर का टर्निंग पॉइंट भी दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? दरअसल, इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने खुद किया था.

इस एक्टर को किया था अप्रोच

एक इंटरव्यू में कुणाल कोहली ने बताया कि ‘हम तुम’ के लिए उनकी पहली पसंद ऋतिक रोशन थे. ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में उनके साथ काम करने के बाद कुणाल ने ‘हम तुम’ की स्क्रिप्ट ऋतिक को सुनाई थी. उन्हें कहानी पसंद भी आई लेकिन उस वक्त ऋतिक लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे. उस वक्त ऋतिक का कॉन्फिडेंस भी कम हो रहा था. इस वजह से ऋतिक रोशन ने कुणाल कोहली से कुछ साल इंतज़ार करने के लिए कहा. हालांकि, कुणाल इस फिल्मों को इतने टाइम तक होल्ड नहीं करना चाहते थे.

यह भी पढ़ेंः Bollywood में नया तड़का! Spy से लेकर हॉरर कॉमेडी तक, 6 यूनिवर्स जो बदल रहे हैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का गेम

आमिर और विवेक को भी दिया ऑफर

ऋतिक के बाद कुणाल कोहली ने ‘हम तुम’ की स्क्रिप्ट आमिर खान तक भी पहुंचाई. उस वक्त आमिर कुछ पर्सनल प्रोब्लम्स से गुजर रहे थे. दरअसल, तब रीना दत्ता से आमिर का तलाक हो रहा था, इस वजह से वो फिल्म पर ध्यान नहीं दे पाए. आमिर के बाद इस रोमांटिक मूवी के लिए विवेक ओबेरॉय को भी साइन किया गया. पहले तो उन्होंने डेट्स दीं, लेकिन बाद में फिल्म में कुछ बदलाव की शर्त रखी और फिर प्रोजेक्ट से हट गए.

सैफ को किया फाइनल

काफी टाइम के बाद यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा ने सैफ अली खान का नाम आगे बढ़ाया. कुणाल कोहली ने बताया कि ‘मैंने जैसे ही सैफ को हम तुम के हर सीन में इमेजिन किया, तो लगा कि वो इसके लिए परफेक्ट हैं’. उस वक्त सैफ के पास कोई सोलो हिट नहीं थी, लेकिन आदित्य को उन पर भरोसा था. दिलचस्प बात ये रही कि फिल्म की ट्रायल स्क्रीनिंग के टाइम खुद ऋतिक रोशन ने कुणाल कोहली से कहा था कि ‘सैफ ही इस रोल के लिए परफेक्ट थे.’ वैसे उनका कहना सच ही था. तभी तो ‘हम तुम’ के लिए सैफ अली खान को नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने साल 2004 में 41.38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ेंः Rang De Basanti में ये एक्टर निभाने वाला था DJ का रोल, सालों तक नहीं मिला कोई प्रोड्यूसर, फिर ऐसे बनी हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?