Home Top News रूस के तेल रिफाइनरियों पर यूक्रेन का ड्रोन से हमला, पेट्रोल पंप वाले क्षेत्र किए खाली; बिक्री हुई बंद

रूस के तेल रिफाइनरियों पर यूक्रेन का ड्रोन से हमला, पेट्रोल पंप वाले क्षेत्र किए खाली; बिक्री हुई बंद

by Sachin Kumar
0 comment
Ukrainian drone attacks oil refineries Russian regions running empty

Russia-Ukraine War : यूक्रेन ने ड्रोन से निशाना साधाकर एक बार फिर रूस के तेल रिफाइनरियों पर हमला किया है. इस हमले के बाद रूस में कई जगहों पेट्रोल लेने के लिए लंबी-लंबी कतार लग गई.

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध चौथे वर्ष में प्रवेश कर गया है और दोनों के बीच में जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, दो-तीन दौर की चर्चा भी हुई है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. इसी बीच यूक्रेन ने ड्रोन से रूस रिफाइनरियों और अन्य तेल ढांचों पर हमला किया है और इसके बाद से ही रूस के कुछ हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर तेल की कमी देखी जा रही है. तेल लेने के लिए लोगों की बड़ी-बड़ी कतार लग गई है और अधिकारी भी पूरी तरह से बंद का सहारा ले रहे हैं. वहीं, सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल मर्केंटाइल एक्सचेंज पर ए-95 गैस की थोक कीमतें पिछले हफ्ते के मुकाबले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

कूपन बांटकर दिया पेट्रोल

वहीं, रूसी मीडिया ने बताया कि ईंधन की कमी सुदूर पूर्व और क्रीमिया प्रायद्वीप के कई क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को प्रभावित कर रही है, जिसे 2014 में मास्को ने यूक्रेन से अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया था. साथ ही उत्तर कोरिया की सीमा से लगे प्रिमोरी क्षेत्र के मीडिया आउटलेट्स ने इस क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारों और करीब 78 रूबल प्रति लीडर की सूचना दी है. जापान के उत्तर में कुरील द्वीप समूह कुरीलस्की जिले में कम ऑक्टेन वाली ए-92 गैस की कमी की वजह से अधिकारियों ने सोमवार को सार्वजनिक बिक्री को पूरी तरह से रोकना पड़ गया. दूसरी तरफ क्रीमिया के एक पॉपुलर रिसॉर्ट क्षेत्र में कुछ कंपनियों ने कूपन या विशेष कार्ड धारकों को ही ईंधन बेचा. इस वर्ष सामान्य मूल्य वृद्धि और भी बढ़ गई है.

पहले भी किए यूक्रेन ने ड्रोन से हमले

रूस गर्मियों के अंत में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से अनजान नहीं है लेकिन इस साल की कमी साढ़े तीन साल पुराने युद्ध के दौरान यूक्रेन द्वारा तेल रिफाइनरियों पर किए गए हमलों से और बढ़ गई. यूक्रेन ने इससे पहले भी रूस के पेट्रोल इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है, लेकिन हाल के हमले में ज्यादा सफल रहे हैं क्योंकि ज्यादा केंद्रित होकर निशाना साधने में कामयाब हो जाते हैं. कार्नेगी रूस यूरेशिया सेंटर के एक वरिष्ठ फेलो सर्गेई वाकुलेंको ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यूक्रेनियन रिफाइनरियों के एक ग्रुप पर हमला कर रहे हैं जो मॉस्को के दक्षिण में स्थित रियाजान से शुरू होकर वोल्गोग्राद तक है. यही वह क्षेत्र है जहां से लोग काला सागर जाने के लिए गाड़ी चलाकर आते हैं.

यह भी पढ़ें- भारत पर लागू हुआ ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ, इन सेक्टरों में गिरावट की उम्मीद; संकट में कई नौकरियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?