Home मनोरंजन पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल! दोनों का हूबहू अंदाज़ देखकर इंटरनेट पर मचा बवाल

पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल! दोनों का हूबहू अंदाज़ देखकर इंटरनेट पर मचा बवाल

by Preeti Pal
0 comment
पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल! दोनों का हूबहू अंदाज़ देखकर इंटरनेट पर मचा धमाल

Aishwarya Rai Pakistani Duplicate: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन की डुप्लीकेट काफी वायरल हो रही है. आप भी जानें कौन हैं कंवल चीमा, जिन्हें पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय कहा जाता है.

28 August, 2025

Aishwarya Rai Pakistani Duplicate: बॉलीवुड की ग्लोबल ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. उनकी खूबसूरती और ग्रेस का चर्चा दुनिया भर में होती है. लेकिन सोचिए, अगर उनकी हमशक्ल आपको पाकिस्तान में मिल जाए तो? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की कंवल चीमा खूब वायरल हो रही हैं. इन्हें लोग प्यार से पाकिस्तानी ऐश्वर्या भी कहने लगे हैं.

कौन हैं कंवल चीमा?

कंवल चीमा कोई फिल्म स्टार नहीं बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. वो माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं. उनकी शख्सियत, अंदाज़ और बोलने का तरीका लोगों को बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय की याद दिलाता है. खासकर उनका मेकअप और हेयरस्टाइल, जिसमें सेंटर पार्टेड ओपन हेयर, विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक वाला लुक, हूबहू ऐश्वर्या जैसा ही लगता है.

सोशल मीडिया पर तुलना

लोगों का मानना है कि कंवल का सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि उनकी आवाज़ और खुद को प्रेजेंट करने का तरीका भी ऐश्वर्या राय बच्चन से काफी मेल खाता है. अब जैसे ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर सामने आए, लोगों ने उन्हें ‘पाकिस्तानी ऐश्वर्या’ कहना शुरू कर दिया. वैसे ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल सुर्खियों में आई हो. इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशिता सिंह भी ऐश्वर्या की लुकअलाइक का टैग हासिल कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंःHum Tum में नहीं होते Saif Ali Khan! अगर ये एक्टर ना करता इनकार, जानिए कौन होता रिया का करण?

पाकिस्तान से सऊदी

कंवल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पैदा हुई हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं हुई, लेकिन फिर वो अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के रियाद चली गईं. कुछ साल वहां रहने के बाद कंवल की फैमिली वापस पाकिस्तान लौट आई. बिजनेस और सोशल वर्क में उनका करियर काफी शाइनी रहा है, लेकिन अब चर्चा कंवल चीमा के लुक्स को लेकर होती है.

जब पूछा गया ऐश्वर्या पर सवाल

एक पाकिस्तानी इंटरव्यूअर ने जब कंवल चीमा से सीधे ही पूछ लिया कि क्या वो जानती हैं कि लोग उन्हें पाकिस्तानी ऐश्वर्या कहते हैं? इस सवाल पर कंवल ने मुस्कुराते हुए कहा– ‘मैं इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहती.’ हालांकि, बार-बार सवाल पूछने पर कंवल ने लाइट अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि अगर आपने मेरा भाषण सुना है, तो आप मेरे रूप-रंग के बजाय उसकी बात क्यों नहीं कर रहे? खैर, एक ओर जहां ऐश्वर्या राय अब भी अपनी फिल्मों, फैशन और ग्रेस से पूरी दुनिया में छाई हुई हैं, वहीं कंवल चीमा भी पाकिस्तान की बड़ी बिजनेस वुमन हैं.

यह भी पढ़ेंःDinesh Vijan और Rajkummar Rao फिर होंगे साथ, Wamiqa Gabbi बनीं इस अपकमिंग बायोपिक की हीरोइन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?