Jammu Cloud Bust: जम्मू के रामबन जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग लापता हैं.
Jammu Cloud Bust: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है जिससे भारी तबाही मच गई है. इसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 5 लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान इलाके में बचाव अभियान चलाया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. इतना ही नहीं इसके साथ भी जम्मू के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से लैंडस्लाइड से भारी तबाही मच रही है. इस दौरान कई लोगों के लापता होने की खबर है तो कई लोगों की मौत हो गई है.
रामबन के गडग्राम में बादल फटनी की घटना
इस घटना को लेकर स्थानीय अधिकारी ने बताया कि राजगढ़, रामबन के गडग्राम में बादल फटने की घटना सामने आई है. अभी तक के जांच में 3 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि कई लोगों की लापता होने की खबर सामने आई है. इस दौरान बचाव और जांच अभियान जारी है.
जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
यहां पर बता दें कि यह घटना देर रात हुए थी जिसके बाद से रामबन के उपायुक्त इलियास खान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी देर रात करीब 2 बजे बचाव और राहत कामों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति को संभालने और प्रभावित लोगों को सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: अगले कुछ दिनों तक नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला, यूपी, बिहार से लेकर पहाड़ों के लिए अलर्ट जारी
इन जिलों में फटे बादल
गौरतलब है कि हाल के समय में जम्मू और कश्मीर में लगातार बादल फटने की घटना सामने आ रही है. इसके पहले किश्तवाड़, कठुआ और डोडा जिलों में बादल फटे हैं जिसकी वजह से भारी तबाही हुई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं. कई इलाकों में भी बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है.
किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई थी कई मौतें
हाल में ही जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चोसिती गांव में मचैल माता तीर्थयात्रा मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही हो गई थी. ये हादसा 15 अगस्त के दिन हुआ था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कई CISF जवान और कई तीर्थयात्री शामिल हैं. इस दौरान कई लोग लापता भी बताए जा रहे और साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सुहाना हुआ मौसम, जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
