Weather Latest Update : राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों में हर रोज बारिश हो रही है. इस वजह से लोगों को राहत मिली है.
Weather Latest Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों में रोजाना बारिश हो रही है. कभी थोड़ी ज्यादा तो कभी थोड़ी कम लेकिन बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस बीच तापमान कम बना हुआ है और जलभराव की समस्या भी ज्यादा नहीं है. हालांकि, दिल्लीवासियों को अब भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 2 सितंबर तक हर दिन बारिश होने की संभावना है. वहीं, IMD ने पहाड़ी इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में होगी हल्की बारिश
राजधानी में लगातार बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच IMD ने आज के लिए भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा तो वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम यानी कि 23.5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
सितंबर में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की माने तो सितंबर के महीने में भी बादल बरसेंगे. महीने की शुरुआत में बारिश इस तरह ही आती रहेगी. कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का सितम जारी रहने वाला है. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से आराम मिला है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भी दिल्ली में बरसेंगे बादल, कम होगा तापमान; उमस से लोगों को मिलेगी राहत
बिहार को भी चेतावनी
बिहार में भी अब भी मॉनसून का असर दिखाई दे रहा है. जहां एक ओर दिन के समय धूप हो रही है तो शाम के समय बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज कुछ जगहों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें पटना के साथ 12 जिलों में भारी बारिश, बिजली के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ अलर्ट जारी किया है.
यूपी में भी होगी बारिश
वहीं, यूपी में भी आने वाले अगले 4 दिनों के लिए हल्की बारिश का अलर्ट दिया गया है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और तराई के 30 जिलों में अच्छी बारिश हुई है.
पहाड़ी इलाकों की हालात खराब
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भी मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. भारी बारिश के चलते जलभराव और लैंडस्लाइड जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई लोगों की मौत भी हो गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज फिर दिल्ली में बारिश का बरस सकता है कहर; सावधान रहने की सलाह
