Priya Marathe Death : टीवी इंडस्ट्री से बेहद बुरी खबर सामने आई है. पवित्र रिश्ता से फेमस हुए एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में निधन हो गया है. वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी.
Priya Marathe Death : टीवी इंडस्ट्री की सुबह बेहद दुखद खबर के साथ हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पवित्र रिश्ता फेम प्रिया मराठे का 38 की उम्र में निधन हो गया है. वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और उन्होंने आज अंतिम सांस ली हैं. प्रिया ने अपनी शानदार एक्टिंग से टीवी में पहचान बनाई थी. प्रिया के फैन्स उनके निधन से सदमे में हैं और दुख व्यक्त कर रहे हैं.
प्रिया लंबे समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रही थी लेकिन वह इस जंग को हार गई.
कैसा रहा है उनका एक्टिंग करियर?
प्रिया मराठे का जन्म मुंबई में 23 अप्रैल हुआ था. उन्होंने स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के दुनिया में कदम रखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई सीरियल्स में काम भी किया. उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल ‘कसम से’ में विद्या बाली का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन में भी देखा गया था. वह एक्ट्रेस के साथ-साथ एक स्टैंडअप कॉमेडियन भी थी.
यह भी पढ़ें: Firing At Elvish Home: एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग, बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस
इन सीरियल्स में आई नजर
प्रिया मराठे ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद से पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता में भी दिखाई दी थी और घर-घर तक पहुंची थीं. इसमें उनके रोल को फैन्स ने खूब सराहा. इसके बाद एक्ट्रेस ने अप्रैल 2012 में सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में ज्योति मल्होत्रा का किरदार निभाया. इसके साथ ही उन्होंने कई पॉपुलर शोज में अपनी अदाकारी का जादू चलाया था.
कैंसर से हार गई जंग
एक्ट्रेस प्रिया के निधन से टीवी इंडस्ट्री में हाहांकार मच गया है. यहां पर बता दें कि प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया. प्रिया को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था. हालांकि, वो कैंसर से ठीक भी हो रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके बॉडी ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने इस फिल्म के साथ शुरू किया अपना करियर, द कश्मीर फाइल्स बनी सबसे बड़ी हिट
