Home Top News Firing At Elvish Home: एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग, बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस

Firing At Elvish Home: एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग, बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस

by Live Times
0 comment
Firing At Elvish Yadav Home

Firing At Elvish Yadav Home : बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 57 के घर पर आज सुबह फायरिंग हुई है.

Firing At Elvish Yadav Home : बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के फैन्स के लिए चिंता भरी खबर सामने आई है. एक्टर के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 57 के घर पर आज सुबह जोरदार फायरिंग हुई है. एक बाइक पर 3 लोग आए फायरिंग की और फरार हो गए. अचानक इस घटना की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लेकिन उनके घर पर किसने फायरिंग की है या उसका क्या कारण इसका पता अभी नहीं चल पाया है. ये फायरिंग सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई है.

पुलिस ने शुरु की जांच

यहां पर आपको बता दें कि एल्विश यादव बेहद ही फेमस यूट्यूबर हैं. उनके नाम सबसे फेसम रियलिटी शो बिग बॉस के जीत का ताज भी सजा है. उनके घक पर जब फायरिंग हुई तो वह घर पर मौजूद नहीं थे. फायरिंग के तुरंत बाद से गुरुग्राम पुलिस वहां पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहां पर रहने वाले कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. इतना ही नहीं पुलिस ने इलाके को घेर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाला है, पर कोई खास सबूत नहीं मिले हैं.

कोई नहीं हुआ है घायल

पुलिस की माने तो फायरिंग के दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी है. सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई है फायरिंग की गई थी. इसे लेकर हम अब भी जांच कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के चचेरे भाई की हुई हत्या, पार्किंग पर हुआ विवाद; आरोपी गिरफ्तार-जांच में पुलिस

इसके पहले भी हो चुकी है फायरिंग

बता दें कि ये पहले बार नहीं है कि किसी फेमस चेहरे पर फायरिंग की गई हो. इसके पहले हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर पर 14 जुलाई को फायरिंग की गई थी. जानकारी थी कि गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी घटना के होने से मना कर दिया था. खास बात ये है कि राहुल फाजिलपुरिया, एल्विश यादव के अच्छे दोस्त हैं.

एल्विश यादव का विवादों से है पुराना नाता

एल्विश यादव यूट्यूब पर रोस्ट वीडियोज और व्लॉग्स के लिए जाने जाते हैं. इसके पहले भी उनका नाम कई विवादों में आ चुका है. इनमें से सबसे बड़ा विवाद है रेव पार्टी और सांप का जहर मामले में शामिल होना. इसके अलावा बिग बॉस फेम चुम दरांग पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने भी सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा भी और कई विवाद हैं जिनमें उनका नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: Kap’s Cafe Firing : सलमान के साथ काम करना Kapil को पड़ा भारी, फिर हुई कैफे पर फायरिंग; सामने आया धमकी भरा ऑडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?