Us Embassy On India Partnership : चीन में हुए शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन यानी SCO में पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की हुई मुलाकात ने हर किसी का ध्यान खींचा है. अब इसके बाद से अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है.
Us Embassy On India Partnership : शंघाई सहयोग संगठन शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दुनिया के कई दिग्गज नेता चीन पहुंचे थे. इस बीच पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात पर दुनिया की नजर बनी हुई थी. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर लगातार तनाव देखा जा रहा है. इस कड़ी में नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने भारत-अमेरिका साझेदारी को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि दोनों देशों की साझेदारी नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.
सोशल मीडिया पर अमेरिकी दूतावास का पोस्ट
नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत-अमेरिकी साझेदारी नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है. हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं को उजागर कर रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं. फिर वह चाहे इनोवेशन हो एंटरप्रेन्योरशिप या फिर रक्षा संबंध.
यह भी पढ़ें: चीन में आज SCO शिखर सम्मेलन में PM Modi, जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात पर दुनिया की नजर
पीएम मोदी-शी और पुतिन की मुलाकात
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, शी और पुतिन की एक फोटो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर की बात हर कोई कर रहा है. SCOशिखर सम्मेलन में तीनों नेताओं के बीच सौहार्द देखा गया. इसके बाद से दिल्ली में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने पोस्ट किया जिसके बाद से अब ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को एक बार फिर से सही करना चाहता है.
पोस्ट के साथ मार्को रुबियो ने शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर किए पोस्ट के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उन्होंने भारत और अमेरिका के दोस्ती को लेकर संदेश दिया है. उन्होंने इसमें लिखा कि हमारे दोनों देशों के बीच की स्थायी मित्रता हमारे सहयोग की नींव है और हमें आगे बढ़ाती है जब हम अपने आर्थिक संबंधों की विशाल संभावनाओं को साकार करते हैं. अमेरिकी दूतावास से यह पोस्ट इस समय में आया है जब तनाव के चलते राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है.
यह भी पढ़ें: Modi Trump Tariff Tensions : क्या क्वाड सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे ट्रंप? रिपोर्ट में किया दावा
