Param Sundari: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई जोड़ी ने रोमांस को नया सुर दिया है. जानिए 5 रीजन कि क्यों देखनी चाहिए ‘परम सुंदरी’.
03 September, 2025
Param Sundari: हिंदी सिनेमा में रोमांटिक कहानियां हमेशा से फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ाती रही हैं. अब डायरेक्टर तुषार जलोटा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस ट्रेडिशन को नए अंदाज़ में पेश कर रही है. फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि ये एक कलरफुल, इमोशनल और दिल को छू लेने वाली जर्नी है. जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ्रेश जोड़ी, शानदार म्यूज़िक और खूबसूरत लोकेशन्स के साथ ‘परम सुंदरी’ दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रही है. ऐसे में जानते हैं वो 5 रीज़न, जिनकी वजह से ये मूवी खास बनती है.

नई जोड़ी का ताज़ा रोमांस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार पर्दे पर साथ आए हैं. स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री इतनी नैचुरल और फ्रेश लगती है कि ऑडियन्स इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. चाहे गानों में उनका रोमांटिक अंदाज़ हो या फिल्म के इमोशनल सीन्स, ये जोड़ी दिल जीत रही है.
क्रॉस-कल्चरल का जादू
तुषार जलोटा की ‘परम सुंदरी’ दिल्ली की चहल-पहल और केरल की शांति को एक साथ जोड़ती है. बाइक राइड्स, बैकवॉटर की खूबसूरती और रोमांटिक पल, ये सब सिद्धार्थ और जान्हवी की लव स्टोरी को अलग फील देते हैं.
यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor की ‘रॉकस्टार’ में Nargis Fakhri नहीं, ये एक्ट्रेस होती हीरोइन! जॉर्डन की हीर बनते-बनते रह गई हसीना

शानदार म्यूज़िक
सचिन-जिगर और अमिताभ भट्टाचार्य की टीम ने ‘परम सुंदरी’ को बहुत ही खूबसूरत म्यूज़िक दिया है. चार्टबस्टर ‘परदेसीया’, ‘भीगी साड़ी’ और ‘चांद कागज़ का’ जैसे गाने हर मूड को फ्रेश कर देते हैं. इसके अलावा ‘लाल कलर की साड़ी’ भी एक अच्छा डांस नंबर है.
शानदार सिनेमैटोग्राफी
केरल की बारिश से भीगी झीलें, हरे-भरे खेत और नॉर्थ इंडिया की खूबसूरत इमारतें, फिल्म के हर फ्रेम को किसी पोस्टकार्ड जैसा लुक देते हैं. ये नज़ारे सिर्फ बैकग्राउंड ही नहीं, बल्कि ‘परम सुंदरी’ की कहानी को और इम्प्रेसिव बना देते हैं.

हर उम्र के लिए खास
‘परम सुंदरी’ सिर्फ यंगस्टर्स के लिए नहीं, बल्कि फैमिली के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है. हल्के-फुल्के ह्यूमर और इमोशन्स इसे हर जनरेशन के लिए रिलेटेबल बनाते हैं. कुल मिलाकर ‘परम सुंदरी’ एक ऐसी फिल्म है जो लव, म्यूज़िक और खूबसूरत लोकेशन्स के साथ आपको एक नए रोमांटिक सफर पर ले जाएगी. जान्हवी और सिद्धार्थ की फ्रेश जोड़ी इस फिल्म का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है. ऐसे में अगर आप लंबे टाइम से एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक फिल् की तलाश में थे, तो ‘परम सुंदरी’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.
