Colours for Ganesh Chaturthi: इस फेस्टिव सीजन, लाल रंग की शक्ति, येलो की पवित्रता, ऑरेंज की चमक, गोल्ड की शान और ग्रीन की ताजगी से अपने वॉर्डरोब को नया रंग दें.
04 September, 2025
Colours for Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का त्योहार सिर्फ़ भक्ति ही नहीं, बल्कि कलर और रौनक से भी भरा होता है. 10 दिनों तक चलने वाला ये पर्व लोगों के दिलों को रोशनी से भर देता है. ऐसें में क्यों ना इस बार अपने फेस्टिव वॉर्डरोब में उन कलर्स को जगह दी जाए जो पावर, स्टाइल और पवित्रता को दिखाते हैं? ये रंग आपकी पर्सनैलिटी को एकदम निखार देंगे. आज हम आपके लिए ऐसे ही रंगों में खूबसूरत आउटफिट्स का कलेक्शन लाए हैं.

रेड
लाल रंग हमेशा से शक्ति और पॉज़िटिविटी का प्रतीक माना जाता रहा है. तो आप भी इस बार गणेशोत्सव पर लाल रंग का सूट या फिर साड़ी पहन सकती हैं. हाथ से कढ़ाई किया दुपट्टा और गोल्ड झुमके आपको इस लुक को रॉयल टच देंगे.

पीला
पीला रंग त्योहारों में शुभता का प्रतीक है. यही वजह है कि फेस्टिव सीजन में पीले रंग की डिमांड काफी बढ़ जाती है. आप भी गणेश उत्सव के लिए येलो कलर की साड़ी या फिर चंदेरी प्लाज़ो सेट का ऑप्शन देख सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Night Wedding Function में छा जाएंगे ये 6 आउटफिट कलर, लुक बनेगा रॉयल और आपको देखकर सबका दिल हो जाएगा घायल

ऑरेंज
फेस्टिव सीज़न में ऑरेंज रंग से बेहतर एनर्जी किसी की नहीं. ऐसे में आप ऑरेंज कलर को नज़रअंदाज़ ना करें. एम्ब्रॉयडरी और एलीगेंट डिटेलिंग वाले कुर्ता सेट ऑरेंज कलर में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.

गोल्डन
त्योहार में हर लड़की सोने की तरह चमकना चाहती है. ऐसे में आप गोल्डन कलर का एथनिक आउटफिट भी पहन सकती हैं. इस कलर में शरारा सेट या फिर साड़ी काफी अच्छी लगती है. ये फॉइल प्रिंट्स आपके फेस्टिव लुक को एकदम ग्रैंड बना देंगे. आप डायमंड ईयररिंग्स पहनकर इस कलर की साड़ी में किसी क्वीन से कम नहीं दिखेंगी.

ग्रीन
ग्रीन कलर हमेशा से विकास का प्रतीक माना जाता है. ग्रीन कुर्ता सेट पहनकर आप भी रिच लुक हासिल कर सकती हैं. ये कलर आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का बैलेंस देगा. इस तरह का आउटफिट पहनकर आप अपने लुक में ग्रेस एड कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः टीचर्स डे पर छा जाएंगा आपका स्टाइल, पहनें ये 6 शानदार साड़ियां और पाएं बॉलीवुड हीरोइन जैसा खूबसूरत अंदाज़
