Amit Mishra Retirement: टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 25 साल लंबे क्रिकेट करियर के विराम दे दिया.
Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के बाद एक और स्पिनर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. ये और कोई नहीं लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2027 में खेला था और 42 वर्षीय क्रिकेटर आईपीएल खेलते रहे. लेकिन अब उन्होंने 25 साल बाद क्रिकेट से खेलने के बाद संन्यास का एलान कर दिया. बताया जा रहा है कि मिश्रा ने PTI को फोन पर अपने रिटायरमेंट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास लेने का एलान किया है और यह निर्णय बार-बार चोट लगने के साथ युवा क्रिकेटरों को मौका मिले इसको ध्यान में रखकर लिया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया डेब्यू
अमित मिश्रा ने अपने क्रिकेट करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 76 विकेट लिए, जबकि वनडे में 64 विकेट चटकाए. साथ ही उन्होंने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा भी करके दिखाया है और वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. इसी बीच रिटायरमेंट के साथ दुनिया की दूसरी लीग में खेल सकते हैं. बता दें कि मिश्रा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले से की थी और 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बता दें कि भारतीय टीम में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले का प्रभाव बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से उन्हें टीम में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
प्रशंसकों का शुक्रिया अदा : मिश्रा
PTI से फोन पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल (2000 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू) बहुत यादगार रहे. मैं BCCI, एडमिनिस्ट्रेशन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूं जो इस दौरान मेरे साथ रहे. साथ ही मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके प्यार और समर्थन ने मेरे करियर के हर एक मैच को यादगार बना दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी है और मैदान पर बिताया हर पल एक ऐसी याद बन गया है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा.
सचिन से लंबा रहा करियर
मिश्रा ने आखिरी आईपीएल साल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला था. मिश्रा ने कोचिंग और कमेंट्री के जरिए खेल से जुड़ने रहने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपने करियर में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी समेत चार टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए 23.98 के औसत से 166 विकेट चटकाए हैं. आपको बताते चलें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा अमित मिश्रा का क्रिकेट लंबा रहा है. सचिन ने 2013 को क्रिकेट के अपने 24 साल के लंबे सफर को विराम दिया था. वहीं, अमित मिश्रा ने 25 साल क्रिकेट खेला है.
यह भी पढ़ें- ED Summoned : शिखर धवन को ED का समन, ऑनलाइन बेटिंग से जुड़ा है मामला; कई सितारे रडार पर
