GST Rate Cut: मंत्री गोयल ने कहा कि GST सुधार लगभग सभी क्षेत्रों में मांग को बढ़ावा देंगे और देश की आर्थिक वृद्धि को सहारा देंगे.
GST Rate Cut: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि GST दरों में कटौती आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार है. उन्होंने उद्योग जगत से इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आग्रह किया. मंत्री गोयल ने कहा कि GST सुधार लगभग सभी क्षेत्रों में मांग को बढ़ावा देंगे और देश की आर्थिक वृद्धि को सहारा देंगे. उन्होंने उद्योग जगत से “मेड इन इंडिया” को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने का भी आग्रह किया. यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जीएसटी में कटौती से प्रत्येक उपभोक्ता को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में की गई कई पहलों के बाद जीएसटी में अप्रत्यक्ष करों में कल का सुधार परिवर्तनकारी प्रकृति का है, जिसका फार्मा क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा किसान से लेकर हमारे एमएसएमई तक कई क्षेत्रों पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है. गोयल ने कहा कि देश के हर हितधारक, हर उपभोक्ता को इसका लाभ मिलेगा.
GST सुधार से पैदा होंगी नौकरियां
जीएसटी सुधारों को आदर्श बताते हुए मंत्री ने कहा कि यह कदम आने वाले महीनों और वर्षों में 2047 तक विकसित देश बनने की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. गोयल ने उद्योग जगत से जीएसटी के इन सभी लाभों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आग्रह किया. कार्यक्रम से इतर बोलते हुए गोयल ने वस्तु एवं सेवा कर में परिवर्तनकारी और अभूतपूर्व सुधार का श्रेय प्रधानमंत्री को दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने वादे पूरे करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने जो सोचा था कि बड़ा हो सकता है, वह आज़ादी के बाद से भारत में अब तक का सबसे बड़ा सुधार साबित हुआ है. कई आयामों के अलावा हमारी रोज़मर्रा की ज़रूरतों की लगभग सभी वस्तुओं पर करों में कमी से उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा लाभ होगा. जीएसटी दरों में कमी के अलावा मंत्री ने कहा कि प्रक्रिया और कार्यप्रणाली में किए गए बदलाव व्यापार करने में आसानी में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि ये कम दरें मांग और उद्योग के विकास का समर्थन करेंगी. देश में परिचालन का पैमाना कई गुना बढ़ जाएगा. अधिक मांग से अधिक निवेश, अधिक नौकरियां पैदा होंगी और विकास को बल मिलेगा.
नागरिकों का जीवन होगा आसान
गोयल ने कहा कि यह दिवाली उपहार 1.4 अरब नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाने और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में योगदान देगा. विपक्ष की इस आलोचना के बारे में पूछे जाने पर कि यह सुधार 8 साल पहले लाया जाना चाहिए था, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कांग्रेस पार्टी पर ऐसे समय में नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगाया, जब भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. मंत्री ने कहा कि विपक्ष इस नकारात्मकता के कारण ही अपनी वर्तमान स्थिति में है. उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था होना खुशी का विषय है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद भारत को एक मृत अर्थव्यवस्था कहते हैं. यह कुछ खास लोगों की नकारात्मक सोच है और मैं इस तरह की नकारात्मकता की निंदा करता हूं. मंत्री ने इंडिया मेडटेक एक्सपो और भारत न्यूट्रावर्स एक्सपो में भाग लिया.
