Gold Rate Falls Today : लगातार गोल्ड और जांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बीते कुछ समय में इनकी कीमतों में बहुत उछाल हुआ था लेकिन आ इनकी कीमत में गिरावट आई है.
Gold Rate Falls Today : वैश्विक बाजारों में गोल्ड और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले कुछ समय से इनकी कीमतों में बढ़त देखी गई है लेकिन एक बार फिर से इनमें गिरावट दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में नरमी के कारण घरेलू बाजार में सोना 1 हजार रुपये टूटकर 1,06,070 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. साथ ही बुधवार को 99.9 फीसदी गोल्ड कीमतें अभी तक अपने उच्च स्तरों पर दर्ज की गई थी. इस दौरान यह 1,07,070 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. वहीं, 99.5 फीसदी सोने की कीमत में 1000 रुपये की गिरावट आई.
चांदी में भी आई गिरावट
गोल्ड के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. निवेशकों की ओर से उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली करने से चांदी 500 रुपये के गिरावट के साथ 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर कौरोबार कर रही है.
यह भी पढ़ें: आम जनता को दीपावली से पहले सौगात, GST स्लैब घटने से मिली राहत; ये चीजें हुईं सस्ती
GST स्लैब के बाद सोने और चांदी की कीमतों पर असर
GST स्लैब में हुए बदलाव के चलते गोल्ड और चांदी की कीमतों पर असर तो दिखा है लेकिन 3% पर और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 5% उसी तरह लागू रहेगा, लेकिन आम चीजों पर टैक्स में कटौती से निवेशकों और खरीदारों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. GST कट के कारण बाजार में कीमतें नीचे आई हैं और यह खासकर त्योहारों के मौसम में आम लोग राहत की सांस लें रहे हैं.
MCX में गिरा गोल्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर फ्यूचर्स में सोने के भाव 1.21%की गिरावट के साथ 1,05,897 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. वहीं, चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स भी 1.6 प्रतिशत की फिसलन के साथ 1,23,871 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Share Market : GST में बदलाव के बाद भागे शेयर्स, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई दौड़; लोगों को मिलेगी राहत
