Home मनोरंजन Aamir Khan की एक ना ने Shahrukh Khan को बना दिया स्टार, फिर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया बॉलीवुड की नया चैप्टर!

Aamir Khan की एक ना ने Shahrukh Khan को बना दिया स्टार, फिर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया बॉलीवुड की नया चैप्टर!

by Preeti Pal
0 comment
Aamir Khan की एक ना ने Shahrukh Khan को बना दिया स्टार, फिर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया बॉलीवुड की नया चैप्टर!

Aamir Khan Fired from Blockbuster: कहते हैं, हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है. एक ऐसी ही फिल्म है जिसने शाहरुख खान को स्टार बना दिया. लेकिन उस फिल्म में पहले आमिर खान को कास्ट किया गया था. क्या आप नाम जानते हैं?

04 September, 2025

Aamir Khan Fired from Blockbuster: बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि जिसे जो रोल मिलना होता है, वो उसे मिल ही जाता है. यही हुआ साल 1993 की कल्ट फिल्म ‘डर’ में राहुल मेहरा के रोल के साथ. ये वही फिल्म है जिसने शाहरुख खान को रातों-रात स्टार बना दिया था. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ‘डर’ में राहुल मेहरा बनने का पहला मौका आमिर खान को दिया गया था. दरअसल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट खुद इस ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बनने वाले थे. लेकिन कहानी ने अचानक ट्विस्ट आया और बॉलीवुड को मिला अपना नया रोमांस किंग.

आमिर खान ने खोला राज़

अब तक माना जाता रहा है कि आमिर खान ने यश चोपड़ा की डर को रिजेक्ट किया था. वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया. आमिर ने बताया कि उन्होंने ‘डर’ के लिए हामी भर दी थी, लेकिन बाद में यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया. उन्होंने कहा- ‘मैंने डर के लिए हां कह दी थी, लेकिन मुझे फायर कर दिया गया. मेरा एक प्रिंसिपल है कि अगर फिल्म में दो लीड एक्टर्स हैं, तो डायरेक्टर को हमें जॉइंट नैरेशन देना चाहिए. यश जी ऐसा नहीं करना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने मुझे फिल्म से हटा दिया’.

यह भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha ने ऑनलाइन ब्रांड्स को लगाई फटकार, बिना परमिशन के इस्तेमाल हो रही हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें

बदल गई शाहरुख की किस्मत

फिर आमिर की जगह ‘डर’ में आइकॉनिक विलेन और लवर का रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ. इसके बाद बॉलीवुड के इतिहास में नया पन्ना लिखा गया. यश चोपड़ा की ‘डर’ में शाहरुख ने राहुल मेहरा का रोल किया. ‘क..क..क..किरण’ डायलॉग आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है. इस फिल्म ने न सिर्फ SRK को स्टार बनाया, बल्कि उनके करियर की दिशा ही बदलकर रख दी. कहा जाता है कि इस रोल के लिए संजय दत्त और अजय देवगन का नाम भी सामने आया था, लेकिन किस्मत शाहरुख खान के साथ थी.

आमिर भी नहीं पीछे

जहां ‘डर’ शाहरुख खान के करियर की टर्निंग प्वॉइंट बनी, तो वहीं आमिर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. ‘दिल चाहता है’, ‘लगान’, ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गजनी’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. वैसे भी, कहते हैं ना कि हर रोल अपने सही चेहरे की तलाश कर ही लेता है. ऐसे में अगर आमिर खान ‘डर’ में होते, तो शायद शाहरुख खान का करियर कुछ और ही होता. वैसे, सोचने वाली बात है कि अगर ‘डर’ में आमिर होते, तो क्या वो ‘क..क..क..किरण’ डायलॉग को SRK जितना यादगार बना पाते?

यह भी पढ़ेंः Netflix, Prime Video और JioHotstar पर रिलीज हुए नए शो और फिल्में, मिस करना होगा नामुमकिन!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?