Donald Trump Tariff : अमेरिका और जापान के बीच टैरिफ वार कई हद नियंत्रित आ गया है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने जापान से आने वाली वस्तुओं पर 25 की जगह 15 फीसदी कर दिया है.
Donald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के दूसरे कार्यकाल में टैरिफ पॉलिसी से दुनिया भर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप का दिल जापान के आगे पिघलता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने जापानी आयातों पर 25 से 15 फीसदी टैरिफ कर दिया है. इसके साथ ही जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा (PM Shigeru Ishiba) ने अमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया और इसे प्रमुख उद्योगों की अनिश्चितता को दूर करने वाला कदम बताया. दोनों पक्षों के बीच में 22 जुलाई को टैरिफ कम करने पर सहमति बनी थी.
टैरिफ वार्ता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रधानमंत्री इशिबा ने शुक्रवार को कहा कि जापान और अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही थी और हमने जल्द से जल्द किसी समझौते पर पहुंचकर यह करके दिखा दिया है. साथ ही जिस तरह से यह समझौता हुआ है ये शानदार है. यह टैरिफ समझौता ऐसे समय में हुआ है जब जापानी प्रधानमंत्री पर जुलाई में हुए पार्टी की हार के बाद पार्टी के भीतर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वियों द्वारा इस्तीफा देने का दबाव है. वाशिंगटन में जापान के शीर्ष टैरिफ वार्ताकार रयोसेई अकाजावा और उनके अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अमेरिकी परियोजनाओं में 550 अरब अमेरिकी डॉलर के जापानी निवेश की पुष्टि की गई.
टैरिफ से विमान के पुर्जों को बाहर रखा
अकाजावा ने कहा कि ट्रंप के आदेश से ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ घटकर 15 प्रतिशत हो गया है और मौजूदा दरों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा. साथ ही ज्यादातर दूसरी वस्तुओं पर पारस्परिक शुल्क भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के समान दर पर निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विमान के पुर्जों को टैरिफ से बाहर रखा गया है. दोनों सहयोगी जुलाई में इस समझौते पर सहमत हुए थे, लेकिन जापानी अधिकारियों को कुछ दिनों बाद पता चला कि प्रारंभिक समझौते में मौजूदा दरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. वाशिंगटन ने अपनी गलती स्वीकार की और भुगतान किए गए किसी भी अतिरिक्त आयात शुल्क को ठीक करने और वापस करने पर सहमति व्यक्त की.
यह भी पढ़ें- Tech Titans: ट्रंप के टेक लीडर्स की बैठक से गायब रहे मस्क, सैम ऑल्टमैन ने लिया हिस्सा
