Maalik OTT Release: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. जानें कहां देख पाएंगे ये गैंगस्टर ड्रामा.
06 September, 2025
Maalik OTT Release: अगर आप राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के फैन हैं और उनकी फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) थियेटर्स में देखने से चूक गए थे, तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकेंगे. इस फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), मेधा शंकर (Medha Shankar), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और आयुष्मान पुष्कर जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये गैंग्सटर ड्रामा अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है. हाल ही में प्राइम वीडियो ने फिल्म की स्ट्रीमिंग को लेकर पोस्ट भी शेयर किया था. तो वीकेंड पर आप पॉपकॉर्न तैयार कीजिए और राजकुमार राव का मास एक्शन हीरो अवतार घर बैठे देखिए.

फिल्म की कहानी
‘मालिक’ की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद के बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसमें दीपक (राजकुमार राव) एक सिंपल किसान फैमिली का लड़का धीरे-धीरे क्राइम की दुनिया में कदम रखता है. देखते ही देखते वो शहर का सबसे खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है, जिसे लोग ‘मालिक’ के नाम से जानते हैं. जैसे-जैसे वो आगे बढ़ता है, उसके दुश्मन भी बढ़ने लगते हैं. फिल्म में बंगाल के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) भी अहम किरदार में हैं. इनके अलावा सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर जैसे एक्टर्स भी हैं.
थिएटर्स से OTT तक का सफर
‘मालिक’ को कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. जब ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी, तब इसे क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले थे. हालांकि, राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई, लेकिन कई लोगों को कहानी में दम नहीं लगा. फिल्म की लंबाई और कई सब-प्लॉट्स ने दर्शकों को बोर किया. वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स एक सीक्वल के प्रोमिस के साथ खत्म होता है.

OTT पर रिस्पॉन्स?
थियेटर्स में भले ही ‘मालिक’ का जादू नहीं चला हो, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर इसका क्रेज़ अलग हो सकता है. वैसे भी डिजिटल स्पेस पर ऑडियन्स लॉन्ग फॉर्मेट और डिटेल्ड कैरेक्टर को आसानी से एक्सेप्ट कर लेते हैं. ऐसे में अगर आप क्राइम ड्रामा, गैंगस्टर कहानियां और इंटेंस परफॉर्मेंस देखना पसंद करते हैं, तो ‘मालिक’ आपकी वॉचलिस्ट में होना ही चाहिए. तो आप ‘मालिक’ के साथ अपने वीकेंड को डबल एंजॉय कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि गैंगस्टर के रोल में राजकुमार राव आपको जरूर एंटरटेन करेगे.
यह भी पढ़ेंःBox Office पर टाइगर की दहाड! Baaghi 4 ने पहले दिन की छप्पर फाड़ कमाई, खलनायक ने भी जीता फैन्स का दिल
