Home Top News आंध्र प्रदेश में जेल के अंदर मुख्य वार्डेन पर जानलेवा हमला, जेल तोड़कर दो कैदी फरार

आंध्र प्रदेश में जेल के अंदर मुख्य वार्डेन पर जानलेवा हमला, जेल तोड़कर दो कैदी फरार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Chodavaram Sub-Jail

Attack on Chief Warden: दो कैदी रामू (27) और कुमार (30) शुक्रवार शाम करीब चार बजे चोडावरम उप-जेल से मुख्य वार्डन पर हथौड़े से हमला करने के बाद फरार हो गए.

Attack on Chief Warden: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले की एक जेल से दो विचाराधीन कैदी जेल के मुख्य वार्डेन पर हमला करने के बाद फरार हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दो रिमांड कैदी रामू (27) और कुमार (30) शुक्रवार शाम करीब चार बजे चोडावरम उप-जेल से मुख्य वार्डन पर हथौड़े से हमला करने के बाद फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव कुमार अप्रैल से रिमांड पर था और उसने खाना पकाने का काम पूरा करने के बाद जेल की रसोई की चाबियां लौटाते समय मुख्य वार्डेन पर हथौड़े से हमला कर दिया. पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि मुख्य वार्डन वी. वीरा राजू (45) और कुमार के बीच हुई हाथापाई के दौरान रामू दूसरे कमरे की ओर भागा जहां गार्ड सो रहे थे और उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया ताकि वे घायल और खून से लथपथ वार्डन की मदद न कर सकें.

रामू पर छह मामले दर्ज

एसपी ने बताया कि बाद में दोनों वार्डन से मुख्य द्वार की चाबियां चुराकर भागने में कामयाब रहे. यह सब दो-तीन मिनट में हुआ और सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि इस जेल से भागने के बाद रामू और कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास और कानूनी हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा के अनुसार, रामू एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ अनकापल्ली और विशाखापत्तनम शहर में छह मामले दर्ज हैं. उसे अनकापल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर ले लिया. उन्होंने बताया कि मुख्य हमलावर और सरकारी कर्मचारी कुमार पेंशन फंड के आपराधिक दुरुपयोग में शामिल था और उसे अल्लूरी सीतारामराजू (एएसआर) जिले के अनंतगिरी पुलिस थाने की सीमा में गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने कहा कि उसे (कुमार को) एएसआर जिला पुलिस ने रिमांड पर लिया था. वह अप्रैल से जेल में था.उसे जेल से निकले हुए पांच महीने हो चुके हैं. शुक्रवार को वह पंचायत सचिव उप-जेल में खाना पकाने में शामिल था. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने कहा कि चोडावरम उप-जेल एक छोटी जेल है जिसमें केवल 16 कैदी रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वहां 10 कैदी थे. इस बीच रामू और कुमार को पकड़ने के लिए कई पुलिस दल उसे तलाश कर रहे हैं. अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने विश्वास जताया कि दोनों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. दोनों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?