Nepal PM Resign : नेपाल के प्रधानमंत्री KP Sharma Oli ने इस्तीफा दे दियाै है. लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है.
Nepal PM Resign : नेपाल के प्रधानमंत्री KP Sharma Oli ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काठमांडू में लगातार हालात खराब होते जा रहे थे और युवा संसद भवन के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. वह प्रधानमंत्री KP Oli के खिलाफ इस्तीफें की मांग कर रहे थे जिसके बाद से उनका फैसला सामने आया है. नेपाल में हालात को देखते हुए कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया था जो सुबह के समय हटा दिया गया लेकिन संवेदनशील इलाकों में अभी भी प्रतिबंध है. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में आज आधी रात तक कर्फ्यू रहेगा.
हिंसक हुआ प्रदर्शन
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंसा अभी रुकेगा या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पीएम ओली का इस्तीफा तो ले लिया है. सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ यह प्रदर्शन ने सोमवार को विक्राल रूप ले लिया. पुलिस ने युवाओं पर गोली चला दी जिसके बाद से 19 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 300 से अधिक लोग घायल हो गए. इस बीच यह खबर आई है कि पीएम ने इस्तीफा दे दिया है और वह देश छोड़कर भाग सकते हैं.
मंत्रियों और नेताओं के घरों पर लगातार हो रहा है हमला
सोमवार को यह प्रदर्शन ने रौद्र रूप ले लिया और आज यानी मंगलवार को प्रदर्शकारियों ने मंत्रियों और नेताओं के घरों पर गोलीबारी कर दी. नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों की भीड़ पीएम ओली के घर तक पहुंच गई.
कई मंत्रियों का आया इस्तीफा
यहां पर आपको बता दें कि प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इनमें से नेपाल के कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी का भी नाम शामिल है. साथ ही जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने भी इस्तीफा दे दिया है. नेपाल में शेखर कोइराला जो नेपाल कांग्रेस गुट के मंत्री है उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है. इसे साथ ही कई बड़े मंत्रियों ने अपना पद छोड़ दिया है.
यह भी पढें: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन हटा, फिर भी थम नहीं रहा बवाल; PM ओली के इस्तीफे की मांग
