PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर जोर देंगे.
PM Modi Varanasi Visit : मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम भारत के वाराणसी की यात्रा करने वाले हैं. वह तीन दिन के लिए काशी में रहने वाले हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान उनके साथ मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. बता दें कि रामगुलाम 10 से 12 सितंबर तक काशी में रहने वाले हैं. इस मुलाकात को दोनों देशों के रिश्ते के लिए बेहद अहम बताया जा रहा है.
विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने दिया बयान
इस दौरान विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह 10 सितंबर की शाम को मंदिर नगरी पहुंचेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे. इसके बाद से नवीनचंद्र रामगुलाम गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. इस दौरान रामगुलाम बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे और गंगा नदी में क्रूज यात्रा के जरिए गंगा आरती का मजा उठाएंगे.
यह भी पढ़ें: संसद में BJP की दो दिवसीय बैठक, रवि किशन ने शेयर की तस्वीर; आखिरी कतार में बैठे PM
सज-धज के तैयार हुई बनारस
इस यात्रा को लेकर वाराणसी प्रशासन और नगर निगम ने शहर को खूबसूरत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. सर्किट हाउस से लेकर ताज होटल तक सड़कें रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों के साथ जगमगा उठी है. हर कोना में तैयारी जोरों पर है.
ट्रैफिक का प्लान किया गया तैयार
इस दौरान प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और सुविधा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक को लेकर कई परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्जन से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस बैठक में आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम ने किया पहला वोट; कौन लेगा धनखड़ की जगह?
