Share Market Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. इस बढ़त के पीछे कई फैक्टर जिम्मेदार हो सकती है.
Share Market Today : हफ्ते के तीसरे दिन मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के साथ जारी बातचीत का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा. इस बीच BSE का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा. वहीं निफ्टी 24,900 की रफ्तार के साथ ट्रेड करता दिखा. इस दौरान अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त आई है. इतना ही नहीं इस बीच भारतीय रुपये में भी तेजी आई है. अमेरिकी डॉलर की तुलना में यह 2 रुपये के तेजी के साथ 88.13 के लेवल पर पहुंच गया.
एशियाई बाजारों में दिखी तेजी
वहीं, अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो इसमें भी बढ़त देखी जा रही है. घरेलू स्तर पर भी यह मजबूत समर्थन के साथ दिखें. बुधवार को जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऊपर उछला. हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत, साउथ कोरिया का कोस्पी 1.3 प्रतिशत और चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़ा. इसके साथ ही अमेरिका के बाजारों में भी रफ्तार देखने को मिला. डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ.
हरे निशान के साथ खुले कई स्टॉक्स
GST रिफॉर्म और भारत-अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड को लेकर बातचीत भारतीय बाजार में लगातार 5वें दिन मजबूती देखने को मिल रही है. इस दौरान IT स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान सभी प्रमुख 16 सेक्टर्स ग्रीन जोन में व्यापार करते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: GST में बदलाव के बाद दूसरे दिन बाजार में उछाल, जान लें किन शेयरों में आई तेजी और किसमें है…
कल ऐसा था बाजार का हाल
हफ्ते के दूसरे दिन यानी मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में भी तेजी दिखी. इस दौरान बाजार खुलते ही BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 अंक के बढ़त के साथ 81,000 के पार पहुंच गया. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 24,850 के स्तर पर आकर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस दौरान Infosys के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त हुई थी.
बाजार में चल रहा उतार चढ़ाव का दौर
हालांकि, बाजार में एक दिन पहले यानी कि सोमवार को भी वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के चलते स्थानीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. वहीं, US फेड रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की संभावना के कारण वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है. इसका डोमेस्टिक बाजारों में पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: दूसरे दिन भी बाजार में बम-बम, ग्रीन जोन में दिखें दोनों इंडेक्स; निवेशकों में खुशी
