Deepika Padukone Daughter 1st Birthday : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण का पहला जन्मदिन मनाया है. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Deepika Padukone Daughter 1st Birthday : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की बेटी एक साल की हो गई हैं. इस दौरान दोनों ने अपनी बेटी का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेड किया है. इसकी तस्वीर दीपिका ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दीपिका ने लाडली के बर्थडे केक की तस्वीर शेयर की है. अगर आप भी एक्साइटेड हैं उनकी इस तस्वीर को देखने के लिए चलिए दिखाते हैं आपको ये प्यारी सी फोटो.
मनाया गया फर्स्ट बर्थडे
पिछले साल 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ को जन्म दिया था. इस खास मौके को दीपिका ने अपने सिंपल और सोबर अंदाज के साथ मनाया है. उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में दीपिका और रणवीर ने दुआ का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
यह भी पढ़ें: BB Updates : Bigg Boss 19 का दूसरा वीकेंड का वॉर में सलमान की आंखें हुई नम, घरवालों की लगाई…
इसमें चॉकलेट केक कट किया गया है और कैप्शन लिखा कि मेरे प्यार की अनोखी भाषा, अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपने हाथों से केक बनाना. अब दुआ के जन्मदिन पर लोग दीपिका की कुकिंग स्कील की तारीफ कर रहे हैं. लोग इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं और दुआ को बर्थडे विशेज भी भेज रहे हैं.
इस फिल्म में दिखेंगी दीपिका
यहां पर बता दें कि अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन के बाद से दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग से ब्रेक लिया है और अपनी मदरहुड को एंजॉय किया. उनकी आने वाली फिल्म की बात करे तो उसका नाम AA22xA6 है. साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और निर्देशक एटली की जोड़ी इस फिल्म को लेकर आई है. इस मूवी में दीपिका एक्शन करते दिखने वाली हैं.
फैन्स दे रहे हैं बधाई
दीपिका के इस पोस्ट पर फैन्स बहुत प्यार लुटा रहे हैं. वह दुआ को भी बर्थडे विश कर रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने रेड कलर वाली इमोजी बनाया है और दुआ को विश किया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल के हालात को लेकर इमोशनल हुईं मनीषा कोइराला, शेयर की तस्वीर; Gen-Z का किया सपोर्ट
