Surya Grahan 2025 Time: चंद्र ग्रहण के बाद अब सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. 21 सितंबर को अमावस्या को यह ग्रहण लगने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसकी टाइमिंग.
Surya Grahan 2025 Time: 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगा था और अब दुनियाभर के कई हिस्सों में ब्लड मून यानी कि सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण 21 सितंबर को लगने वाला है. ऐसे में यह भारत में दिखाई देगा या नहीं, इसकी क्या टाइमिंक होने वाली है. इस दौरान सूतक काल रहेगा या नहीं. इस आर्टिकल के जरिए ग्रहण से जुड़ी हर जानकारी आपको देंगे.
कब लगने वाला है सूर्य ग्रहण
21 सितंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस मौके पर पितृ अमावस्या रहने वाला है. हालांकि, यह आंशिक सूर्य ग्रहण है जो भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए यहां इसका सूतक भी नहीं लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सूतक काल वहीं पर लगता है जहां ग्रहण दृश्यमान हो. वहीं, जब यह ग्रहण दिखाई नहीं देने वाला है तो इस दौरान अमावस्या से जुड़े सभी कार्य और पूजा-पाठ किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Sanskrit Names for Boys: अपने बेबी बॉय के लिए ढूंढ रहे हैं यूनिक नाम तो एक बार इस लिस्ट पर…
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण
जानकारी की माने तो साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को रात के 11 बजे से शुरू होगा जो 3 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यहां पर बता दें कि आश्विन माह की अमावस्या तिथि पर जब यह ग्रहण लगेगा तो भारत में रात का समय रहने वाला है.
किन-किन जगहों पर दिखेगा ग्रहण
भारत में यह ग्रहण नहीं दिखने वाला है लेकिन दक्षिणी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अटलांटिक महासागर, दक्षिणी महासागर, पोलिनेशिया, हिंद महासागर, मेलानेशिया, नॉरफॉक द्वीप, ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, वेलिंग्टन के साथ ही न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में यह दिखने वाला है.
चंद्र ग्रहण के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान
- भोजन खाने से बचे
- मंत्रों का करें जाप
- मंदिर के दरवाजे बंद
- ग्रहण के दौरान रहे घर के अंदर
- गर्भवती महिलाएं सावधानी बरतें
- कोई शुभ काम करने से बचें
यह भी पढ़ें: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जान लें इसकी टाइमिंग; भारत में इतने बजे से लगेगा सूतक काल
