Nepal Government Re-Formation : नेपाल में हालात पहले से थोड़े सुधरने लगे ही थे कि एक बार फिर से GEN G, सुशीला कार्की के नाम पर दो भागों में बट गए लेकिन बैठक के बाद उनके नाम पर ही फाइनल मुहर लगी है.
Nepal Government Re-Formation : नेपाल में बदलते सियासी हलचल के बीच गुरुवार की आधी रात से शुरू हुई बैठक के दौरान सुशीला कार्की के नाम पर फाइनल मुहर लग गई और वह कार्यभार संभाल सकती हैं. उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेनाध्यक्ष समेत जेन-जी की मौजूदगी रही जिसमें यह फैसला लिया गया है. इसके पहले GEN- G दो गुटों में बंट गई थी जिसके कारण काफी माथापच्ची करने के बाद से पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की कमान देने पर सहमति बना ली गई. मतभेदों के चलते सेनाध्यक्ष शोकराज सिग्देल और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
संसद भंग करने को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया के साथ संसद को भंग करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी. हालांकि इसपर भी GEN- G से मतभेद भी सामने आए. नेपाल में पुरानी परंपरा को निभाते हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की बागड़ोर सौंपने पर GEN- G ग्रुप्स के बीच सहमति बन गई है. GEN- G चाहते हैं कि पहले संसद को भंग करने की घोषणा की जाए और उसके बाद से अतंरिम सरकार बने.
यह भी पढ़ें: ट्रंप को लगा झटका, करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हुई हत्या; अमेरिकी झंडा झुकाने का आदेश
राजनीतिक दलों को दूर रखने की मांग
जानकारी की मानें तो GEN- G ने सेना अध्यक्ष से इस बात की अपील की है कि अंतरिम सरकार में राष्ट्रपति पौडेल और किसी भी पुराने राजनीतिक दल की किसी भी रूप में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने साफ रूप से स्पष्ट किया कि संसद के विघटन और राष्ट्रपति सहित पुराने दलों को संसद से बाहर रखने की उनकी मांग माने जाने तक बातचीत आगे नहीं बढ़ेगी.
नेपाल में भड़की हिंसा
गौरतलब है कि नेपाल में लगातार चल रहे GEN-G की ओर से आंदोलन का यह 5वां दिन है. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. यह प्रदर्शन सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ यह प्रदर्शन ने सोमवार को विक्राल रूप ले लिया. पुलिस ने युवाओं पर गोली चला दी जिसके बाद से 19 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 300 से अधिक लोग घायल हो गए. इस बीच यह खबर आई है कि पीएम ने इस्तीफा दे दिया है और वह देश छोड़कर भाग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Sushila Karki: सुशीला कार्की का भारत से है कनेक्शन, संभाल सकती है नेपाल की जिम्मेदारी
