Home Latest News & Updates MP में दिवाली बाद लाडली बहना की लाभार्थियों को मिलेंगे 1500 रुपये, 2028 तक 3000 रुपये करने का वादा

MP में दिवाली बाद लाडली बहना की लाभार्थियों को मिलेंगे 1500 रुपये, 2028 तक 3000 रुपये करने का वादा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm mohan yadav

Ladli Bahana Yojana: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली के बाद लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता मौजूदा 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी. वह आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के पेटलावद में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने योजना की 1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की. यादव ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली के बाद 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. 2028 तक सहायता राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी जाएगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यादव ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं के पेट में दर्द होता है जब हम अपनी बहनों को सम्मान देते हैं.

10 जून, 2023 को शुरू की गई थी योजना

सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता दावा करते हैं कि महिलाएं भाजपा के पैसे का इस्तेमाल शराब खरीदने के लिए करती हैं. यह अपमान है और राज्य इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. बहना योजना 10 जून, 2023 को शुरू की गई थी. यह भाजपा के लिए गेम-चेंजर साबित हुई, जिसने नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 53.48 लाख से अधिक पेंशन लाभार्थियों को 320.89 करोड़ रुपये और 31 लाख महिलाओं को एलपीजी रिफिल सब्सिडी के रूप में 48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी हस्तांतरित की. कार्यक्रम में बोलते हुए यादव ने कहा कि झाबुआ में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा. यादव ने पेटलावद विस्फोट की बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी. 12 सितंबर 2015 को एक इमारत में रखे खनन विस्फोटकों के फटने से 85 से अधिक लोग मारे गए थे.

भैंसोला में बनेगा पीएम मित्र पार्क

उन्होंने बताया कि झाबुआ के किसान मेहनती हैं और पेटलावद में उगाए गए टमाटर निर्यात किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान यादव ने आदिवासी आयुर्वेदिक परंपराओं का दस्तावेजीकरण करने वाली पुस्तक ‘झाबुआ के संजीवक’ का विमोचन किया और 11 दिव्यांगजनों को मोटर चालित चार पहिया स्कूटर भी वितरित किए. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे, जिससे कपास की खेती को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार पैदा होगा. सीएम ने 345.34 करोड़ रुपये की लागत वाले 72 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्य मंत्री निर्मला भूरिया और कुंवर विजय शाह के साथ-साथ सांसद अनीता नागर सिंह चौहान की उपस्थिति में ‘कन्या पूजन’ और दीप प्रज्वलन के साथ हुई.

ये भी पढ़ेंः CRPF के लेटर से कांग्रेस नेता राहुल पर उठे कई सवाल, 9 महीने के अंदर 6 बार की विदेश यात्रा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?