PM Modi to Visit Manipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मणिपुर का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
PM Modi to Visit Manipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मणिपुर की यात्रा करने वाले हैं. इसके पहले वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. अपने इस दौरे पर पीएम कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. दौरे को लेकर मुखेय सचिव पूनीत कुमार गोयल ने इम्फाल में कहा कि यह दौरा राज्य में शांति, सामान्यता और विकास के रास्तों को खोलेगा. प्रधानमंत्री मोदी के इस यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार आक्रमक दिखाई दे रहा है और आलोचना कर रहा है. कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो साल पहले मणिपुर में हिंसा भड़की थी. इस हिंसक झगड़े में कई लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे.
रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी मणिपुर और मिजोरम का दौरा करेंगे. इस कड़ी में वह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. मणिपुर के चुराचंदपुर के पीस ग्राउंड से वे 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. वहीं, मैतेई बहुल इम्फाल में प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, समारोह में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता
सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में मणिपुर सरकार ने चुराचंदपुर पीस ग्राउंड और कांगला फोर्ट इम्फाल में बड़े बिलबोर्ड लगवाए हैं. जनता के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है कि वे चाबियां, पेन, पानी की बोतलें, बैग, रुमाल, छाता, लाइटर, माचिस जैसी चीजें ना लाएं. साथ ही बच्चों जो 12 साल से कम हों और बीमार व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर नहीं लाने की भी सलाह दी गई है.
विपक्ष कर रहा है आलोचना
ऐसे में कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के मणिपुर दौरे का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर की समस्या लंबे समय से चल रही है, अच्छा हुआ कि वे अब जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह दौरा सिर्फ तीन घंटे का होगा और इससे मणिपुर के लोगों का अपमान होगा. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह दौरा मणिपुर के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता की कमी दिखाता है.
यह भी पढ़ें: CRPF के लेटर से कांग्रेस नेता राहुल पर उठे कई सवाल, 9 महीने के अंदर 6 बार की विदेश यात्रा
