Madhya Pradesh News : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बार कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी तुष्टिकरण की नीति पर चलने में माहिर है और यही वजह है कि उसने मुस्लिम महिलाओं को वैध अधिकारों से वंचित किया.
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण नीति चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसी के चलते मुस्लिम महिलाओं को उनके वैध अधिकारों से वंचित किया. मोहन यादव ने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में शाहबानो केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इंदौर की रहने वाली शाहबानो ने 1978 में अपने पति की तरफ तलाक दिए जाने के बाद गुजारा भत्ता मांगने के लिए एक मामला दिया किया था. इसके बाद साल 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन मुस्लिम संगठन के भारी विरोध के बाद राजीव गांधी सरकार ने 1986 में मुस्लिम महिला अधिनियम बनाया, जिसने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को रद्द कर दिया.
मुस्लिम महिलाओं अपमान किया
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और राजीव गांधी ने अपने वैध अधिकारों के लिए लड़ रही है मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय करने का पाप किया है. उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर शांतिपूर्ण तरीके से बनाया गया और मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के समाधान की भी आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस मामले में सभी कानूनी मंजूरियों के बाद भगवान कृष्ण भी मुस्कराएंगे और मथुरा में खुशियां छा जाएंगी. वहीं, कानूनी सुधारों को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि कानून का न्याय सुनिश्चित भी करते हैं.
तीन नए आपराधिक कानूनों लागू किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के नियमन और मांस की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के उपायों के बारे में बात की. उन्होंने आगे कहा कि नियम के मुताबिक राज्य में 60 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. आप अपने धार्मिक तरीके से पूजा करते हैं, कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन सभी कानून को का पालन करना होगा. हालांकि, कानून सबके लिए समान है. बता दें कि सीएम मोहन यादव शनिवार की सुबह गांधीनगर फॉरेस्ट रिट्रीट में हुए हादसे से बाल-बाल बच गए. मामला यह है कि मोहन यादव बैलून की सवारी करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तेज हवा और अचानक लगी आग को स्थिति तनावपूर्ण है. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल हालात पर काबू पा लिया और सीएम के साथ किसी भी प्रकार की हनहोनी नहीं.
यह भी पढ़ें- PM Modi : नेपाल में बनी नई सराकर पर PM Modi ने सुशीला कार्की को दी बधाई, जानें क्या कहा
