Home मनोरंजन Bollywood की दुनिया से क्रिकेट जगत तक, इन सेलिब्रिटीज की कलाई पर चमकती हैं दुनिया सबसे महंगी घड़ियां

Bollywood की दुनिया से क्रिकेट जगत तक, इन सेलिब्रिटीज की कलाई पर चमकती हैं दुनिया सबसे महंगी घड़ियां

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood की दुनिया से क्रिकेट जगत तक, इन सेलिब्रिटीज की कलाई पर चमकती हैं दुनिया सबसे महंगी घड़ियां

Expensive Watches worn by Celebrities: आज आपके लिए हम उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो अपनी कलाई पर करोड़ों की घड़ियां पहनते हैं.

13 September, 2025

Expensive Watches worn by Celebrities: कहते हैं शौक बड़ी चीज़ होती है, सही कहते हैं. यही वजह है कि अपने शौक पूरे करने के लिए सेलिब्रिटीज़ करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. इनमें भारत के सेलिब्रिटीज किसी से पीछे नहीं हैं. देशभर के सेलिब्रिटीज़ खूब महंगी-महंगी चीजों का शौक रखते हैं और उन्हीं में से एक है लग्जरी घड़ियों का शौक. वैसे, उनके लिए घड़ी सिर्फ वक्त देखने का ज़रिया नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट पीस, इन्वेस्टमेंट और कभी-कभी तो आर्ट का नमूना होती है. ऐसे में एक नज़र डालते हैं उन महंगी घड़ियों पर, जिनकी कीमत सुनकर आपको लक्ज़री कार या फिर आलीशान बंगलों की याद आ ही जाएगी.

अनंत अंबानी

अंबानी परिवार के वारिस अनंत अंबानी के पास है पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन्स स्काई मून टूरबिलन (Patek Philippe Grand Complications Sky Moon Tourbillon) है. इसकी कीमत 70.48 करोड़ रुपये है. डबल डायल और एस्ट्रोनॉमिकल फंक्शन वाली ये घड़ी हॉरोलॉजी की दुनिया का मास्टरपीस मानी जाती है.

सलमान खान

महंगी घड़ी पहनने के मामले में सलमान खान का नाम भी पीछे नहीं है. भाईजान की कलाई पर पाटेक फिलिप एक्वानॉट हाउते जोएलेरी रेनबो जेम्सटोन और डायमंड (Patek Philippe Aquanaut Haute Joaillerie Rainbow Gemstones and Diamonds) सजती है. रंग-बिरंगे स्टोन वाली ये घड़ी उनकी पर्सनालिटी को परफेक्टली मैच करती है. इसकी कीमत 64.43 करोड़ रुपये है.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या मैदान पर जितने चमकते हैं, उतनी ही उनकी कलाई भी दमकती है, जिसपर पाटेक फिलिप नॉटिलस ट्रैवल टाइम ब्लू डायमंड बैगेट्स (Patek Philippe Nautilus Travel Time Blue Diamond Baguettes) घड़ी बंधी होती है. डायमंड से जड़ी इस घड़ी की कीमत 43.83 करोड़ रुपये है, जिसमें एक लग्जरी बंगला खरीदा जा सकता है.

बादशाह

इंडिया के रैप स्टार बादशाह के पास है रिचर्ड मिल RM53-01 टूरबिलन पाब्लो मैक डोनो लिमिटेड एडिशन (Richard Mille RM53-01 Tourbillon Pablo Mac Donough Limited Edition) है. फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और कार्बन केस वाली ये घड़ी उनके म्यूज़िक स्टाइल जितनी बोल्ड है. इसकी कीमत 24.85 करोड़ रुपये है.

शाहरुख खान

इस लिस्ट में किंग खान का नाम तो आना ही था. शाहरुख खान की कलाई की शोभा बढ़ाती है, पाटेक फिलिप मिनट रिपीटर कैलेंडर (Patek Philippe Minute Repeater Perpetual Calendar. ये टाइमलेस और एलीगेंट घड़ी 24.75 करोड़ रुपये की है, जो शाहरुख की किंग साइज़ पर्सनालिटी को और निखारती है.

 यह भी पढ़ेंः Tiger Shroff की Baaghi 4 ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा, हरनाज संधू के ग्लैमर ने भी नहीं छोड़ी दिल जीतने में कमी

जूनियर एनटीआर

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के पास है रिचर्ड मिल RM40-01 मैकलारेन स्पीडटेल ऑटोमैटिक टूरबिलन. (Richard Mille RM40-01 McLaren Speedtail Automatic Tourbillon) रेसिंग इंस्पायर्ड डिज़ाइन वाली इस घड़ी की कीमत 8.93 करोड़ रुपये है.

रणबीर कपूर

लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम है. वैसे भी उनका स्टाइल हमेशा से ही क्लासी और अंडरस्टेटेड रहा है. उनके पास पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन्स परपेचुअल कैलेंडर क्रोनोग्राफ (Patek Philippe Grand Complications Perpetual Calendar Chronograph) है. इस सिंपल लेकिन सुपर एक्सपेंसिव घड़ी की कीमत 6.48 करोड़ रुपये है.

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली भी महंगी घड़ियों का शौक रखते हैं. उनके पास रोलेक्स ऑयस्टर परपेचुअल कॉस्मोग्राफ डेटोना रेनबो (Rolex Oyster Perpetual Cosmograph Daytona Rainbow) है. ये कलरफुल घड़ी उनकी पर्सनालिटी जितनी ही स्ट्राइकिंग है, जिसकी कीमत 4.36 करोड़ रुपये है.

ये नाम भी शामिल

इन सबके अलावा इस लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित के पास रिचर्ड मिल RM65-01 (Richard Mille RM65-01) है, जो 4.36 करोड़ रुपये की है. साथ ही रणवीर सिंह की रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना एवरोज़ (Rolex Cosmograph Daytona Everose) की कीमत 4.25 करोड़ रुपये है. वहीं, साउथ स्टार राम चरण की जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co. Astronomia Solar Constellations) 3.05 करोड़ रुपये की है.

 यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan ने दिखाई दरियादिली, किंग खान का मी़र फाउंडेशन पहुंचा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक; हजारों परिवारों को मिली राहत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?