PM Modi Northeast Visit 2nd Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान वह असम में 18 हजार करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं.
PM Modi Northeast Visit 2nd Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे आज दूसरा दिन है. इस दौरान वह असम में 18 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इतना ही नहीं वह दरांग में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे जिससे शहर में ट्रैफिक से राहत मिलेगी. इसके बाद से वह गोलाघाट में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे. बाद में वह बंगाल और बिहार का भी दौरा करेंगे.
मणिपुर के बाद पहुंचे असम
बता दें कि पहले पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे थे. इसके बाद से वह असम पहुंचे. पीएम ने गुवाहाटी में भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर पीएम ने भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी में एक भव्य रोड शो का आयोजन भी किया.
यह भी पढ़ें: आज मणिपुर जाएंगे PM Modi, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात; विपक्ष की आलोचना
पीएम आज देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
असम के दौरे के दूसरे दिन पीएम करीब 18 हाज करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्याल करेंगे. उनका पहला कार्यक्रम दरांग में होगा. यहां पर प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद से गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखेंगे और रोड शो भी करेंगे.
असम के बाद बंगाल का करेंगे दौरा
असम के बाद पीएम मोदी बंगाल का दौरा करेंगे और वह दो दिन वहां पर रहेंगे. पीएम मोदी 14 सितंबर और 15 सितंबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं, आज वह कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं.
मणिपुर को दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में 3,647 करोड़ रुपये की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी, परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार पहल और 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना शामिल है. मोदी ने 142 करोड़ रुपये की लागत से नौ कामकाजी महिला छात्रावासों और 105 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाने वाली सुपर-स्पेशलिटी और स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की आधारशिला भी रखी. मोदी ने पोलो ग्राउंड और उसके आसपास 30 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे के विकास और सभी 16 जिलों में 134 करोड़ रुपये की लागत से 120 स्कूलों की सुविधाओं को मजबूत करने की आधारशिला रखी. मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीण संपर्क, शिक्षा और पर्यटन से संबंधित 102 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली विभिन्न परियोजनाएं भी उन पहलों की सूची में शामिल थीं, जिनकी आधारशिला रखी गई.
यह भी पढ़ें: PM Modi : नेपाल में बनी नई सरकार पर PM Modi ने सुशीला कार्की को दी बधाई, जानें क्या कहा
