Nepal Politics : भारत के बाद चीन में भी नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई दी. चीन ने सनातन मित्रता पर भी जोर दिया और कहा कि हम साथ मिलकर काम करेंगे.
Nepal Politics : चीन ने रविवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की (Sushila Karki) को बधाई दी और दोनों पड़ोसी देशों के बीच सनातन मित्रता पर जोर दिया. 73 वर्षीय कार्की ने एक हफ्ते तक देश में चला हिंसक आंदोलन के बाद शुक्रवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख का पदभार संभाला. चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि मैडम सुशीला कार्की को नेपाल की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. चीन और नेपाल के बीच सदियों पुरानी मित्रता है. चीन हमेशा की तरह नेपाल के लोगों द्वारा स्वतंत्र रूप से चुने गे विकास पथ सम्मान करता है.
शांतिपूर्ण अस्तित्व के पांचों सिद्धांतों खरा उतरेंगे
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम शांतिपूर्ण अस्तित्व के पांचों सिद्धांतों को बढ़ावा देने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान, सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए नेपाल के साथ काम करने के लिए तत्पर पर है. कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, जिससे सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, ओली की तरफ इस्तीफा देने के बाद भी हिंसा शांत नहीं हो रही थी, लेकिन कार्की को इस पद पर विराजमान होने के बाद हिंसक घटनाओं में काफी कमी आई है.
हिंसक प्रदर्शन में 50 लोगों की हुई मौत
केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था, जब सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए उनके कार्यालय में प्रवेश किया. देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में से 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इससे एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी सुशीला कार्की को बधाई दी. कार्की का प्रधानमंत्री बनने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण है. उन्होंने आगे कहा था कि भारत और नेपाल का साझा इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े हुए घनिष्ठ मित्र रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली की सरकार काठमांडू के लिए हमेशा मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से कार्की को प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नेपाल में शांति, स्थिरता और शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा.
यह भी पढ़ें- आज PM Modi असम को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात, बंगाल और बिहार का भी करेंगे दौरा
