Home Latest News & Updates Trump Statement : टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, जो बाइडेन पर भी साधा निशाना

Trump Statement : टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, जो बाइडेन पर भी साधा निशाना

by Live Times
0 comment
Trump On Immigration Policy

Trump On Immigration Policy : टेक्सास के डलास में एक भारतीय मूल के नागरिक चंद्र नागमल्लैया की हत्या कर दी गई है. अब इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है.

Trump On Immigration Policy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के डलास में एक भारतीय मूल के नागरिक चंद्र नागमल्लैया की हत्या पर बयान दिया है. इसपर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है. उनकी पत्नी और बेटे के सामने क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था.

ट्रंप ने बाइडेन पर भी बोला हमला

इस दौरान ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था. उन्होंने कहा कि आप निश्चिंत रहें, मेरे काल में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी

होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर जार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं. इस अपराधी को हमने हिरासत में ले लिया है पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा. उस पर पहली श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा!

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के टेक्सास में बुधवार को डाउनटाउन सुइट्स मोटल में मैनेजर चंद्र नागमल्लैया की हत्या कर दी गई थी.वह भारतीय मूल के नागरिक थे उनकी उम्र महज 37 साल थी. उनकी हत्या उनके बेटे और पत्नी के साथ की गई थी. चंद्र नागमल्लैया भारत के कर्नाटक राज्य से ताल्लुक रखते थे. इस हत्याकांड के बाद चंद्र नागमल्लैया का परिवार सदमे में है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप को लगा झटका, करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हुई हत्या; अमेरिकी झंडा झुकाने का आदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?