Vantara Zoological Rescue Clean Chit : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली SIT ने गुजरात के प्राणी बचाव और पुनर्वास केंद्र वंतारा को क्लीन चिट दे दिया है.
Vantara Zoological Rescue Clean Chit : गुजरात के जामनगर में मौजूद वंतारा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि वंतारा में जानवरों की अनदेखी की जा रही है. लेकिन SIT ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और इसे क्लीन चिट दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता में बनी SIT ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई थी जिसके बाद से यह फैसला सामने आया है.
क्या बोली पीठ?
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली SIT ने क्लीन चिट दे दिया है. हालांकि, न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति पी.बी. वराले की पीठ ने रिपोर्ट को अपने रिकॉर्ड में लिया. इस रिपोर्ट को शुक्रवार को प्रस्तुत किया गया था और सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को इसका अवलोकन किया.
क्या है पूरा मामला?
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया और मीडिया में आई खबरों और सरकारी संगठनों और वन्यजीव संगठनों की कई शिकायतों के आधार पर गुजरात में मौजूद वनतारा के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय SIT का गठन किया था. इस आरोपों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निजी प्रतिवादी या किसी अन्य पक्ष से जवाब आमंत्रित करने से कोई खास फायदा नहीं होगा.
जांच के दिए आदेश
शिकायत मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने SIT को भारत और विदेश से पशुओं, खासतौर पर हाथियों को लाने, जानवरों को संरक्षण देने और उसके तहत चिड़ियाघरों के लिए बनाए गए नियमों के पालन करने, वनस्पतियों और जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियों के व्यापार पर अंतरराष्ट्रीय समझौता, आयात-निर्यात कानूनों और जीवित पशुओं के आयात और निर्यात से जुड़े कई सारी चीजों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें: CGGS : भारत 2027 में करेगा 5वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट की मेजबानी, चेन्नई में होगा आयोजन
