Home Latest News & Updates बदलता भारतः इस राज्य में बनेगा देश का पहला PM मित्र पार्क, मोदी 17 सितंबर को रखेंगे आधारशिला

बदलता भारतः इस राज्य में बनेगा देश का पहला PM मित्र पार्क, मोदी 17 सितंबर को रखेंगे आधारशिला

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM Mitra Park

PM Mitra Park: 91 कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दी गई है और 1,294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की सिफारिश की गई है.

PM Mitra Park: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि धार जिले में प्रस्तावित PM मित्र पार्क को पहले ही 114 प्रमुख कपड़ा कंपनियों से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में देश के पहले PM मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को कहा कि 91 कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दी गई है और 1,294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की सिफारिश की गई है. उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है, उनसे 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और इनसे 72,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.

तीन लाख नौकरियां पैदा होने का अनुमान

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पूरी परियोजना से तीन लाख नौकरियां पैदा होने का अनुमान है और यह सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में बदलाव है. सीएम ने कहा कि कपड़ा उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मित्र पार्क में भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है. एक अधिकारी ने कहा कि पार्क 5एफ विजन – फार्म-टू-फाइबर-टू-फैक्ट्री-टू-फैशन-टू-फॉरेन पर आधारित है. पीएम मित्र पार्क के कुल 2,158 एकड़ में से 1,300 एकड़ आवंटित किए गए हैं, और शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है. देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखने के अलावा पीएम मोदी उसी कार्यक्रम में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे.

विकास से बदलेगा जीवन

मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप ने रविवार को पड़ोसी झाबुआ जिले में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि यह आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है और इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. पीएम मित्र पार्क रोजगार सृजन और कपड़ा उद्योग में प्रगति के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगा. मंत्री ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक स्वास्थ्य के लिए नई दिशा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य तेजी से विकास कर रहा है. समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में हो रहे विकास से लोगों के जीवन में भी बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Election : बिहार में सीट शेयरिंग पर शुरू हुई खींचतान, मांझी ने की 15 से 20 सीटों की डिमांड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?