Bihar Police Exam: बिहार में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने राज्य में दारोगा और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
Bihar Police Exam: बिहार में चुनाव से पहले दारोगा भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. हजारों प्रतियोगी छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए. इस दौरान मुख्य मंत्री आवास की तरफ जा रहे छात्रों पर पुलिस ने इनकम टैक्स चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया.जिससे कई छात्र घायल हो गए. बिहार में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने राज्य में दारोगा और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज किया. हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी पटना के डाक बंगला चौराहे के पास जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारी बिहार पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कुल रिक्तियों और परीक्षा तिथि की घोषणा की मांग कर रहे थे.
लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल
पीटीआई से बात करते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में डाक बंगला चौराहे पर जमा हुए और वहां वाहनों की आवाजाही बाधित की. उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़ दिए और कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास पहुंच गए, जो एक प्रतिबंधित क्षेत्र है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने उनसे इलाका खाली करने का अनुरोध किया क्योंकि इससे भारी ट्रैफ़िक जाम हो गया था. जब उन्होंने अपील पर ध्यान नहीं दिया, तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने दावा किया कि लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए.पटना में दारोगा और सिपाही भर्ती परीक्षा जल्दी कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से पैदल मार्च निकाला. सैकड़ों अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग कर दिया.
सरकार पर ध्यान न देने का आरोप
पुलिस ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके. इसी बीच कई अभ्यर्थी कोतवाली थाने के पास पहुंच गए. अभ्यर्थी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोतवाली के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने काफी समझाया लेकिन जब वह नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते दिखे. वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोगों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. लाठीचार्ज के दौरान एक महिला का पैर टूट गया. कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं. कहा कि इन सबके बावजूद हमलोग डटे रहेंगे. अभ्यर्थियों का कहना कि लगभग दो साल से दारोगा बहाली नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई मंचों से घोषणा कर रहे हैं. लेकिन, बीपीएसएससी की ओर से इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है. हमलोगों की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ेंः SIT जांच में वंतारा को मिला क्लीन चिट, जानें क्या है पूरा मामला? रिपोर्ट में क्या आया सामने
