Trump Wish To PM Modi On Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बधाई दी है.
Trump Wish To PM Modi On Birthday : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री और अपने खास दोस्त को उनके 75वें जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई दी है. इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर दी है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हुए उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. बता दें कि मोदी और ट्रंप के बीच हुई फोन कॉल दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक अहम कदम है.
सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर किया पोस्ट
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की. मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी.

पीएम ने भी ट्रंप का किया आभार
पीएम मोदी ने भी फोन कॉल के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे दोस्त प्रेसिडेंट ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.
यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी
तनाव के बाद बदल रहे हैं रिश्ते?
गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद से दोनों देशों के रिश्ते लगातार बिगड़ते चले जा रहे थे. बता दें कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच आखिरी फोन कॉल जून में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. इसके बाद से यह दोनों के बीच पहली कॉल है.
पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने किया था पोस्ट
यहां पर बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते भी सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि उन्हें ‘पक्का यकीन’ है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के सफल नतीजे सामने आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने ‘बेहद अच्छे दोस्त’ मोदी से जल्द बात करने के लिए उत्सुक हैं. इसके बाद से पीएम मोदी ने भी भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कहा था व्यापार वार्ताओं के जरिए दोनों देशों के बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं को तलाशा जा रहा है और वह भी प्रेसिडेंट ट्रंप से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Trump Statement : टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, जो बाइडेन पर भी साधा निशाना
