Home मनोरंजन Saiyaara स्टार Aneet Padda की नई उड़ान, अब करेंगी दमदार कोर्टरूम ड्रामा; साइन किया बड़ा प्रोजेक्ट!

Saiyaara स्टार Aneet Padda की नई उड़ान, अब करेंगी दमदार कोर्टरूम ड्रामा; साइन किया बड़ा प्रोजेक्ट!

by Preeti Pal
0 comment
Saiyaara

Aneet Padda Upcoming Project: ‘सैयारा’ फिल्म में वाणी बत्रा का रोल निभाकर लोगों का दिल जीतने वालीं 22 साल की अनीत पड्डा ने अपना दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है.

18 September, 2025

Aneet Padda Upcoming Project: बॉलीवुड की नई स्टार अनीत पड्डा ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से ही लाखों लोगों का दिल जीत लिया. उनके फैन्स बेसब्री से उन्हें अगली फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं. अब लगता है कि अनीत के फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. दरअसल, खबर है कि 22 साल की उम्र में अनीत पड्डा अपने करियर के लिए अगला बड़ा कदम उठा चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है, जिसका नाम है ‘न्याय’. ये एक कोर्टरूम ड्रामा होगी, जिसमें उनके साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी नज़र आने वाले हैं.

रोमांस से रियलिटी

जहां ‘सैयारा’ में अनीत का कैरेक्टर मासूमियत और यंग रोमांस से भरा था. वहीं ‘न्याय’ में वो एक सर्वाइवर का रोल करने वाली हैं. इस फिल्म में उनकी लड़ाई एक पॉवरफुल आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ होगी. कहानी पूरी तरह से कोर्टरूम की वॉर पर बेस्ड होगी. फिल्म में अनीत के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर लीड रोल्स में होंगे. इसके अलावा मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, रघुबीर यादव और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

यह भी पढ़ेंःइस हफ्ते आ रहे हैं OTT पर कई नए शो और फिल्में, हर जॉनर में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का

बाकी अपडेट

‘न्याय’ को नित्या मेहरा डायरेक्ट करेंगी, जिन्हें ‘बार बार देखो’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. ये फिल्म उनके पति करण कापड़िया के साथ उनके को-डायरेक्शन में बन रही है. अनीत पड्डा और नित्या का ये दूसरा कोलैबोरेशन होगा. इससे पहले दोनों ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में साथ काम कर चुकी हैं. इस साल जुलाई में रिलीज हुई ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. अब ये फिल्म ओटीटी पर भी लोगों की फेवरेट बन चुकी है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. कृष कपूर और वाणी बत्रा अब Gen Z जेनेरेशन के राज और सिमरन बन चुके हैं. फिल्म का क्रेज इस कदर दिखा कि लोगों के प्यार ने ‘सैयारा’ को इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर बना दिया. ‘सैयारा’ को मिल रहे जबरदस्त प्यार के बीच अब अनीत ने अपनी दूसरी फिल्म के लिए पूरी तरह अलग और चैलेंजिंग रोल चुना है. साफ़ है कि वो अपने करियर को सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रखना चाहतीं, बल्कि ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं जो लोगों के दिल को छुए.

यह भी पढ़ेंः Robert Redford के 7 सबसे आइकॉनिक लुक्स, जिन्हें भूल नहीं पाएंगे फैन्स, इनमें से कितने देखें हैं आपने?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?