Home मनोरंजन Robert Redford के 7 सबसे आइकॉनिक लुक्स, जिन्हें भूल नहीं पाएंगे फैन्स, इनमें से कितने देखें हैं आपने?

Robert Redford के 7 सबसे आइकॉनिक लुक्स, जिन्हें भूल नहीं पाएंगे फैन्स, इनमें से कितने देखें हैं आपने?

by Preeti Pal
0 comment
Robert Redford के 7 सबसे आइकॉनिक रोल्स, जिन्हें भूल नहीं पाएंगे फैन्स, इनमें से कितने देखें हैं आपने?

Robert Redford Most Stylish Roles: हॉलीवुड लीजेंड रॉबर्ट रेडफोर्ड को याद करते हुए, आज उनके सबसे स्टाइलिश किरदारों के बारे में जानेंगे.

17 September, 2025

Robert Redford Most Stylish Roles: हॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और लीजेंड स्टार रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. ऑस्कर विनर डायरेक्टर और एक्टर रॉबर्ट रेडफोर्ड अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उनके करियर का एक और पहलू भी है जिसे भूलना फैन्स के लिए नामुमकिन है और वो है उनका स्टाइल. रेडफोर्ड फिल्मों में सिर्फ किरदार नहीं निभाते थे, बल्कि फैशन को सिल्वर स्क्रीन पर जिंदा कर देते थे. ऐसे में आज हम आपके लिए रॉबर्ट रेडफोर्ड के सबसे यादगार और स्टाइलिश किरदारों की झलक लाए हैं.

Downhill Racer

डाउनहिल रेसर एक स्की ओलंपिक प्लेयर की कहानी है. इस रोल में रेडफोर्ड ने स्की गियर को ग्लैमर से भर दिया. स्यूड काउबॉय बूट्स, टर्टलनेक, स्टाइलिश शेड्स और साथ ही पीली Porsche 911. इस फिल्म ने फैशन का नया लेवल सेट किया था.

Butch Cassidy and the Sundance Kid

साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म बुच कैसिडी और सनडांस किड में पॉल न्यूमैन के साथ रॉबर्ट रेडफोर्ड की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. दोनों ने इस फिल्म को हॉलीवुड की क्लासिक मूवी बना दिया. बार्न जैकेट्स, डंगरीज़ और टेलरिंग के साथ रेडफोर्ड का वेस्टर्न लुक आज भी फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन है.

The Way We Were

रॉबर्ट रेडफोर्ड स्टारर फिल्म द वे वी वर साल 1973 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी भले ही रिलेशनशिप पर हो, लेकिन फैन्स की नजर रेडफोर्ड के स्टाइल पर टिकी रही. खासतौर से उनके खूबसूरत स्वेटर्स पर. वर्सिटी, फेयर आइल, फिशरमैन और टेनिस वेस्ट, हर स्टाइल में रेडफोर्ड ने कमाल कर दिया.

The Great Gatsby

साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म द ग्रेट गैट्सबी के किरदार में भी रॉबर्ट रेडफोर्ड खूब कमाल लगे. उनका व्हाइट थ्री-पीस सूट और लिनेन जैकेट्स स्टाइल हॉलीवुड के सबसे यादगार फैशन लुक्स में गिने जाते हैं.

यह भी पढ़ेंःJolly LLB 3 का जलवा! अक्षय-अरशद की जोड़ी ने एडवांस बुकिंग में ही कर दिखाया कमाल

Sneakers

रॉबर्ट रेडफोर्ड की स्नीकर्स साल 1992 में रिलीज हुई थी. इस अंडररेटेड थ्रिलर फिल्म में रेडफोर्ड ने वर्सिटी जैकेट्स, हाई-वेस्टेड डेनिम और बॉक्सी स्वेटशर्ट्स के साथ स्क्रीन पर आग लगा दी थी.

Indecent Proposal

इनडीसेंट प्रपोज़ल भी एक बेहतरीन मूवी है. साल 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी भले ही कंट्रोवर्शियल रही हो, लेकिन रॉबर्ट रेडफोर्ड का डबल-ब्रेस्टेड सूट लुक हर बिजनेस मीटिंग और रेड कार्पेट के लिए मास्टरक्लास है.

All Is Lost

रॉबर्ट रेडफोर्ड की ऑल इज लोस्ट साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी समंदर से जूझते एक अकेले नाविक पर बेस्ड है. इस किरदार में उनका मिनिमलिस्ट स्टाइल, नेवी स्वेटशर्ट और सेफ्टी गियर ये साबित करता है कि, सिंपल लुक में भी वो कितने कमाल दिखते थे.

यह भी पढ़ेंःइस हफ्ते आ रहे हैं OTT पर कई नए शो और फिल्में, हर जॉनर में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?