Home Latest News & Updates iPhone 17 Series का दिखा हर ओर क्रेज, एप्पल स्टोर के बाहर दिखी लंबी कतारें; जान लें कीमत

iPhone 17 Series का दिखा हर ओर क्रेज, एप्पल स्टोर के बाहर दिखी लंबी कतारें; जान लें कीमत

by Live Times
0 comment
Craze For iPhone 17 series:

Craze For iPhone 17 series: दुनिया के साथ-साथ भारत में भी iPhone 17 सीरीज का क्रेज देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पुणे के एप्पल स्टोर पर लोग आधी रात से ही लाइन में खड़े हैं.

Craze For iPhone 17 series: देश-दुनिया में एप्पल ने अपनी फोन की नई सीरीज लॉन्च कर दी है. इसका क्रेज लोगों पर भी दिखाई देने लगा है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पुणे के एप्पल स्टोर के बाहर लोग आधी रात से फोन लेने के लिए लाइनों में खड़े हैं. एप्पल ने इस साल प्रो सीरीज के डिजाइन में भी अपग्रेड किया है, जिसे लेकर लोगों में खूब उत्साह में दिख रहे हैं. बता दें कि एप्पल ने 9 सितंबर को नई आईफोन 17 सीरीज को iPhone Air को भारत समेत दुनियाभर में पेश किया.

एप्पल स्टोर के सामने लंबी लाइने

सपनों की नगरी मुंबई में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. एप्पल स्टोर के बाहर लोग आधी रात से ही लंबी कतारों में खड़े हैं. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कम्पलेक्स में देश के सबसे पहले एप्पल स्टोर पर लोग पहुंचे. एप्पल स्टोर में आने वाले ज्यादातर यूजर्स iPhone 17 Pro सीरीज की नई डिजाइन को लेकर खुश दिख रहे हैं और उसे खरीदने के लिए उत्साहित हैं. नई iPhone 17 Pro सीरीज में कंपनी ने A19 Pro Bionic चिप का यूज किया है.

देश की राजाधानी में दिखा यही असर

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली का भी कुछ यही हाल रहा. एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइने रही. दिल्ली एप्पल स्टोर में आए यूजर्स ने iPhone 17 Pro सीरीज के डिजाइन को बेहतर बताया है. यहां आए यूजर्स का कहना है कि कंपनी ने iPhone 15 Pro Max के बाद पहली बार डिजाइन चेंज किया है.

भारत में इन कीमतों पर बिक रहा है iPhone 17

अगर iPhone 17 की सीरीज के प्राइज की बात करें तो भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश की गई है. वहीं, iPhone Air को 1,19,900 रुपये और iPhone 17 Pro सीरीज को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. कंपनी फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर दे रही है.

यह भी पढ़ें: TikTok Deal: आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे ट्रंप, टिकटॉक पर बन सकती है बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?