Mirai Box office Collection: साउथ फिल्म स्टार तेजा सज्जा की एडवेंचर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मिराई’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई हुई है. शानदार VFX और विजुअल्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
19 September, 2025
Mirai Box office Collection: तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी धाक जमाए हुए है. रिलीज़ के सिर्फ छह दिन में ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भले ही दर्शकों की गिनती में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन बुधवार को भी फिल्म ने लगभग 4.50 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
शानदार ओपनिंग
तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ ने अपने पहले वीकेंड पर 44.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस आकंडे ने फिल्म को एक बेहतरीन ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया. इसके बाद सोमवार को 6.4 करोड़ और मंगलवार को 6 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने अच्छी रफ्तार बनाए रखी. बुधवार को ये आंकड़ा 4.50 करोड़ रहा और गुरुवार को ‘मिराई’ की कमाई 3.35 करोड़ रुपये रही. इसके बाद फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 65.10 करोड़ तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ेंःKalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर हुईं Deepika Padukone, मेकर्स ने किया अनाउंस, अब कौन सी एक्ट्रेस लेगी जगह?
ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
बुधवार को ‘मिराई’ की कुल ऑक्यूपेंसी लगभग 20.69% रही. तेलुगु वर्ज़न में सुबह 13.96%, दोपहर में 21.02% और रात के शो में 27.10% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. वहीं, हिंदी वर्ज़न ने कुल मिलाकर 11.58% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो शाम तक और बढ़ गई.
बढ़िया कहानी
‘मिराई’ की कहानी दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती है. इसमें एक हीरो वेद (तेजा सज्जा) की जर्नी दिखाई गई है, जो नौ पवित्र शास्त्रों को एक खतरनाक तांत्रिक (मंचू मनोज) से बचाता है. ये वही शास्त्र हैं जिन्हें सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद छिपाया था. साथ ही इनमें कई अलौकिक शक्तियां छिपी हुई हैं. फिल्म में वेद को एक सन्यासिनी विभा का मार्गदर्शन मिलता है और ‘मिराई’ नाम का एक दिव्य अस्त्र उसकी रक्षा करता है, जिससे वो एक सुपर योद्धा में बदल जाता है.
दमदार विजुअल्स
फिल्म के VFX और एनीमे- इंस्पायर विजुअल्स को लोगों काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा ऑडियन्स ‘मिराई’ की स्टोरीटेलिंग और ग्रैंड प्रोडक्शन डिज़ाइन की भी तारीफ कर रहे हैं. तेलुगु सिनेमा में पहली बार इस तरह के एनीमे-इंस्पायर्ड विजुअल्स देखने को मिले हैं. इसके अलावा तेजा सज्जा की ये फिल्म माइथॉलोजिकल टच और सुपरहीरो स्टाइल का अनोखा कॉम्बिनेशन लेकर आई है. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म वीकेंड पर और अच्छी कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः पांच नेशनल अवॉर्ड्स और 50 साल का करियर, क्या आपने देखी हैं Shabana Azmi की ये 10 बेहतरीन फिल्में?
