Home राज्यGujarat PM ने किया भावनगर का दौरा, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन; आत्मनिर्भरता पर जोर

PM ने किया भावनगर का दौरा, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन; आत्मनिर्भरता पर जोर

by Live Times
0 comment
PM Modi Bhavnagar Visit

PM Modi Bhavnagar Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय गुजरात दौरे पर हैं. वहां पहुंचने के बाद पीएम ने हवाई अड्डे से लेकर गांधी मैदान तक एक किलोमीटर का लंबा रोड शो किया.

PM Modi Bhavnagar Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यात्राओं का दौर चल रहा है. वह लगातार एक के बाद एक कई जगहों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में पीएम आज गुजरात के भावनगर पहुंचे हैं. अपने इस यात्रा के दौरान उन्होंने एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो हवाई अड्डे से गांधी मैदान तक था. उनके वहां पहुंचते ही लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन पर फूलों की बारिश की.

पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

जब पीएम मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचे तो लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की. रोड शो के दौरान सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और GST सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे.

गुजरात को दी सौगात

गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ समेत 34,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है जो विकास में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें: ECI : नेता प्रतिपक्ष ने फिर साधा चुनाव आयोग पर निशाना, बताया इस तरह होती है वोट चोरी

जनसभा को संबोधित करते यह बोले पीएम

वहां पहुचने के बाद पीएम मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ समेत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत ‘विश्वबंधु’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा.
दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है. ऐसे में हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन, निर्भरता के दुश्मन को हराना होगा. हमें इसे हमेशा दोहराना होगा, जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता होगी, देश की विफलता उतनी ही ज्यादा होगी.

आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना होगा. अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे, तो हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी. हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों के भरोसे पर नहीं छोड़ा जा सकता है. हम देश के विकास के संकल्प को दूसरों पर निर्भर नहीं छोड़ सकते. हम आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते.

यह भी पढ़ें: Sam Pitroda: कांग्रेस के करीबी सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान, पाकिस्तान को बताया घर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?