IND Vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एक बार फिर एशिया कप का मुकाबला होने वाला है. हालांकि, इसके पहले खेले गए मुकाबले में भारत की शानदार जीत हुई थी.
IND Vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा. नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद से एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में हालांकि, इसके पहले लीग चरण में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. तब टीम इंडिया ने
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया जिस पर काफी बवाल भी हुआ.
विवादों मे रही है टीम इंडिया
हालांकि, पाकिस्तान की टीम अक्सर ही विवादों में रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने लीग चरण के मैच में टॉस और मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया जिसका पाकिस्तान ने जमकर विरोध किया. पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को हटाने की मांग भी की. लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने उसकी एक नहीं चली. बता दें कि पाकिस्तान ने नो हैंडशेक विवाद के चलते टूर्नामेंट से बाहर निकलने की भी धमकी दे दी थी. इसके साथ ही ड्रामे के बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी जिसने इस आग को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
एशिया कप में भारत की स्थिति मजबूत
यहां पर बता दें कि भारतीय टीम की स्थिति एशिया कप में बेहद मजबूत है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के लीग चरण के अपने सभी मैच जीतते हुए सुपर-4 में एंट्री कर ली है. अब एक बार फिर से वह पाकिस्तान को मात देकर अपनी जीत के संतुलन को बराबर करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: IND vs OMAN Asia Cup : ओमान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे सूर्यकुमार यादव, किया खुलासा
यहां पर खेला जाएगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा.
यह मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा.
यहां पर देख सकते हैं मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एशिया कप का सुपर-4 राउंड का मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर भी इसे देख सकते हैं. आप सोनी लिव एप और वेबसाइट पर मुकाबले का मजा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mithun Manhas जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष? जानें उनके करियर का रिकॉर्ड
