Home मनोरंजन Akshay Kumar और Arshad Warsi की जोड़ी बनी फैन्स की फेवरेट, ओपनिंग वीकेंड में Jolly LLB 3 ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

Akshay Kumar और Arshad Warsi की जोड़ी बनी फैन्स की फेवरेट, ओपनिंग वीकेंड में Jolly LLB 3 ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

by Preeti Pal
0 comment
Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर लोगों का खूब दिल जीत रही है. पहले वीकेंड में ही इस कोर्टरूम ड्राम ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है.

22 September, 2025

Jolly LLB 3 Collection: कोर्टरूम ड्रामा जॉली LLB 3 सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों में उतर गई है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जबरदस्त कहानी, तगड़ा ह्यूमर और दमदार एक्टिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे जा सकते हैं. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

तीन दिन की कमाई

फिल्म ने पहले दिन की शानदार ओपनिंग करते हुए 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन यानी शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर 20 करोड़ पहुंचा. रविवार को जॉली LLB 3 ने 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. तीन दिन में अक्षय और अरशद की फिल्म की टोटल कमाई 53.50 करोड़ रुपये हो गई. ये आंकड़ा जॉली एलएलबी 3 को इस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर रहा है. रविवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 40.36% दर्ज की गई, जिससे साबित होता है कि फैन्स जॉली एलएलबी 3 को लेकर काफी एक्साइटे़ड हैं.

 यह भी पढ़ेंः Yogi Adityanath की बायोपिक में इस एक्टर ने संभाली बड़ी ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं Anant V Joshi जिन्होंने निभाया UP के CM का किरदार

कहानी में तड़का

शुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दो जॉली हैं, अक्षय और अरशद. दोनों इस कोर्टरूम ड्रामा में आमने-सामने हैं. इस बार मामला किसानों की ज़मीन हड़पने वाले एक करप्ट बिजनेसमैन (गजराज राव) का है. फिल्म में तर्क-वितर्क, कॉमेडी और इमोशनल टच का ऐसा मसाला है, जिसने दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखने में कामियाबी हासिल की है.

दमदार स्टारकास्ट

फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, सीमा बिस्वास, राम कपूर, शिल्पा शुक्ला और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स ने भी अपनी शानदार अदाकारी से कहानी में जान डाली है. साल 2013 में रिलीज हुई जॉली LLB ने अरशद वारसी को ‘जॉली’ के रूप में ऑडियन्स के दिलों में बसाया था. इसके बाद साल 2017 में अक्षय कुमार जॉली LLB 2 के साथ जॉली बनकर आए और उन्होंने भी सक्सेस का सिलसिला जारी रखा. अब जॉली LLB 3 ने दोनों को एक साथ खड़ा कर दिया है. यही बात फैन्स को सबसे ज्यादा एक्साइट कर रही है.

फैन्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही हैंय कोई इसे अक्षय और अरशद की बेस्ट केमिस्ट्री बता रहा है, तो कोई कोर्टरूम ड्रामा के मसालेदार ट्विस्ट्स की तारीफ कर रहा है. खैर, जॉली एलएलबी 3 के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन से साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस में लंबी दौड़ने वाली है. आने वाले दिनों में ये आंकड़ा कहां तक जाएगा, इसका इंतजार मेकर्स के साथ-साथ फैन्स को भी है.

 यह भी पढ़ेंः Kalki 2898 AD से बाहर होने के बाद Deepika Padukone की लगी लॉटरी, किंग खान के साथ फिर जमेगी मस्तानी की जोड़ी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?