Kurta Set for Karwa Chauth: आप भी अपने फेस्टिव वॉर्डरोब में ये ट्रेंडी कुर्ता सेट्स शामिल करें. ये सूट आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देंगे.
22 September, 2025
Kurta Set for Karwa Chauth: करवा चौथ का त्यौहार भारतीय महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन न सिर्फ पति के लिए व्रत रखने और पूजा करने का महत्व है बल्कि सजना-संवरना और खूबसूरत दिखना भी अहम हिस्सा है. ट्रेडिशनल साड़ी और लहंगे के अलावा इस बार लाइटवेट और स्टाइलिश कुर्ता सेट्स भी ट्रेंड में हैं. बेस्ट पार्ट ये है कि इन सूटों को आसानी से कैरी किया जा सकता है. ये कुर्ता सेट न सिर्फ कंफर्टेबल हैं बल्कि आपके परफेक्ट फेस्टिव लुक देने के लिए भी परफेक्ट हैं.

सिल्क कुर्ता सेट
रेशमी कपड़े पर बारीक एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता सेट करवा चौथ की रात के लिए परफेक्ट आउटफिट है. रेड, मैरून और गोल्डन कलर मे इस तरह के सूट आपके लुक को और निखार देते हैं.

फ्लेयर्ड कुर्ता सेट
अगर आप लाइट और मिनिमल लुक चाहती हैं तो फिर पेस्टल पिंक या लाइट लैवेंडर कलर में फ्लेयर्ड कुर्ता सेट पहन सकती हैं. आप इसे सिल्वर जूलरी और लो बन हेयरस्टाइल के सा भी स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः फरशी सलवार से लेकर लॉन सूट तक, इस फेस्टिव सीज़न में ट्राई करें साउथ एशियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स

गोटा पट्टी वर्क
राजस्थानी टच पसंद करने वाली लड़कियो के लिए गोटा पट्टी से सजे कुर्ता सेट एकदम बेस्ट रहते हैं. ये ट्रेडिशनल और फेस्टिव वाइब दोनों को खूबसूरती से बैलेंस करते हैं. आप भी करवा चौथ के लिए इस तरह का कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं.

प्लोंजो कुर्ता सेट
कंफर्ट और स्टाइल दोनों का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो फिर प्लाज़ो स्टाइल कुर्ता सेट परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. चिकनकारी वर्क और जॉर्जेट फैब्रिक इसे और भी अट्रैक्टिव बना देते हैं.

रेड अनारकली
करवा चौथ का जिक्र हो और रेड आउटफिट की बात न हो, ऐसा हो ही नही सकता! ऐसे में आप इस दिन के लिए रेड अनारकली कुर्ता सेट भी चुन सकती हैं. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ रॉयल लुक भी देगा.

इंडो-वेस्टर्न लुक
अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें एक्सपेरिमेंटल फैशन लुक पसंद है, तो आपके लिए इंडो-वेस्टर्न कुर्ता सेट बेस्ट रहेगा. इनके स्टाइलिश कट्स और ड्रेप्ड दुपट्टा काफी यूनिक लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीज़न में चाहिए एलिगेंस और कम्फर्ट, तो Katrina Kaif जैसे लाइटवेट लहंगों को ज़रूर करें ट्राई
