South Asian Traditional Outfits: अगर आप त्योहार के इस सीज़न में कुछ नया और यूनिक पहनना चाहती हैं, तो इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स को ज़रूर अपनी लिस्ट में शामिल करें.
20 September, 2025
South Asian Traditional Outfits: त्योहारों का मौसम आते ही एथनिक वियर के लिए अलमारी में सबसे पहले जगह बनती है. चाहे नवरात्रि हो, दिवाली हो या फिर कोई फैमिली फंक्शन, साउथ एशियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स हर मौके पर परफेक्ट माने जाते हैं. इनमें न सिर्फ रंगों और डिज़ाइन्स की भरमार है, बल्कि ये आपको खूबसूरत और रॉयल लुक भी देते हैं. ऐसे में अगर आप हमेशा की तरह सिर्फ साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो इस बार इन ऑप्शन्स पर भी नजर डाल लें.

लॉन्ग सूट्स
लॉन कुर्ता सूट्स लाइटवेट और कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होते हैं. लंबी एंकल लेंथ कुर्ती, मैचिंग पैंट्स और कोऑर्डिनेटिंग दुपट्टा इन्हें एक आइकॉनिक और फेस्टिव रेडी आउटफिट बनाता है.

फरशी सलवार
फरशी सलवार अपनी चौड़ी और फ्लोइंग पैंट्स के लिए जानी जाती है, जो कभी मुगल रॉयल्टी की पसंद हुआ करती थी. इसे लंबी या घुटने तक की ढीली कुर्ती के साथ पेयर करके आप भी रिच ट्रेडिशनल लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःसिल्क की शान और मैचिंग दुपट्टे का ग्रेस, कुर्ता सेट के ये 6 लेटेस्ट ऑप्शन जो बनाएंगे आपको फेस्टिव स्टार

सलवार कमीज़
सलवार कमीज़ हर लड़की की अलमारी का हिस्सा होते हैं. ये कफंर्टेबल और एलीगेंट कुर्ता सेट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. कॉटन, सिल्क या जॉर्जेट जैसे फैब्रिक्स में बने ये सेट कैज़ुअल से लेकर फेस्टिव मौकों तक के लिए परफेक्ट रहते हैं.

प्लाज़ो सूट्स
प्लाज़ो पैंट्स और लॉन्ग कुर्ती का कॉम्बो आज की लड़कियों की फेवरेट चॉइस है. वाइड लेग्ड स्टाइल इन्हें मॉडर्न बनाता है और खूबसूरत एथनिक डिटेलिंग इन्हें फेस्टिव रेडी. ये कुर्ता सेट फैमिली गेट टुगेदर से लेकर ऑफिस पार्टी तक के लिए परफेक्ट हैं.

घरारा और शरारा सूट्स
घरारा और शरारा सूट्स अपने फ्लेयर्ड पैंट्स और खूबसूरत वर्क के लिए जाने जाते हैं. इस फेस्टिव सीजन आप इन्हें भी अपने एथनिक कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःगोल्डन गजरे से लेकर मिरर वर्क हेयरपिन तक, गरबा नाइट्स में चार चांद लगा देंगी ये हेयर एक्सेसरीज
