Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा संबंध ‘वोट चोरी’ से है.
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि वोट चोरी के कारण ही देश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. राहुल ने कहा कि युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा संबंध वोट चोरी से है. कांग्रेस नेता ने मंगलवार को दावा किया कि जब तक चुनाव चुराए जाते रहेंगे, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा अब ‘नौकरी की चोरी’ और ‘वोट की चोरी’ बर्दाश्त नहीं करेंगे. नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि भारत में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा संबंध ‘वोट चोरी’से है. उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य युवाओं को रोजगार और अवसर प्रदान करना होता है.
ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती भाजपा
गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती. बीजेपी वोट चुराकर और संस्थानों को नियंत्रित करके सत्ता में बनी रहती है. उन्होंने कहा कि इसीलिए बेरोज़गारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. जिससे नौकरियां घट रही हैं और भर्ती प्रक्रियाएं ध्वस्त हो गई हैं. कहा कि युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है. इसीलिए हर परीक्षा का पेपर लीक और हर भर्ती भ्रष्टाचार की कहानियों से जुड़ी हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि देश का युवा कड़ी मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से अपने प्रचार, मशहूर हस्तियों से अपनी प्रशंसा करवाने और अरबपतियों के मुनाफ़े पर केंद्रित हैं. युवाओं की उम्मीदों को चकनाचूर करना और उन्हें निराश करना सरकार की पहचान बन गई है.
प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब स्थिति बदल रही है. भारत के युवा समझ रहे हैं कि असली लड़ाई सिर्फ़ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोटों की चोरी के ख़िलाफ़ है. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ते रहेंगे. गांधी ने कहा कि युवा अब ‘नौकरी की चोरी’ या ‘वोट की चोरी’ बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अब परम देशभक्ति भारत को बेरोजगारी और वोट की चोरी से मुक्त कराने में है. राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि एक तरफ पुलिस नौकरी की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर रही है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी पौधे लगा रहे हैं, मोरों को दाना डाल रहे हैं और योगाभ्यास कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो पार्टी वोट चोरी को रोकेगी. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म कर युवाओं के सपनों को पूरा करेगी.
ये भी पढ़ेंः जेल से बाहर आए SP नेता Azam Khan, समर्थक में उत्साह; पिता को लेने पहुंचा बेटा
