Jaipur Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. सीएम ने बुधवार को बांसवाड़ा में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.
Jaipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 सितंबर) को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. मोदी बांसवाड़ा के अपने दौरे के दौरान 42,000 करोड़ रुपये की माही-बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि ये परियोजनाएं ऊर्जा, जल, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शहरी विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं. अधिकारियों ने कहा कि शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में प्रस्तावित 2,800 मेगावाट की परमाणु सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हो जाएगा. अन्य परियोजनाओं में बीकानेर में 8,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 590 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर में 13,183 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही 15.5 गीगावाट की कुल क्षमता वाली उच्च क्षमता वाली बिजली ट्रांसमिशन लाइनें शामिल हैं.
15,000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सीकर और अजमेर सहित 11 जिलों में 5,884 करोड़ रुपये की लागत की 15 नई पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं, दो नए फ्लाईओवर का निर्माण, बनास नदी पर एक पुल, भरतपुर में अटल प्रगति पथ योजना के तहत 119 सड़कें और बीकानेर और जैसलमेर में तीन नए ग्रिड सबस्टेशन बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री कई पूरी हो चुकी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें फलौदी में 1,400 मेगावाट और 925 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र, पीएम-कुसुम-सी योजना के तहत 3,132 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 895 मेगावाट क्षमता के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र, ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट योजना और अन्य क्षेत्रीय सिंचाई परियोजनाएं, बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर में सात सड़क परियोजनाएं, 20,833 करोड़ रुपये की जल संसाधन परियोजना आदि शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न विभागों में नौकरियां पैदा करने के सरकारी अभियान के तहत 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
अधिकारी ने कहा कि 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या कार्यक्रम में आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें से अकेले राजस्थान को 1,08,468 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. सीएम ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को बांसवाड़ा में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. कार्यक्रम से पहले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने मंगलवार को बांसवाड़ा में घरों का दौरा किया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पारंपरिक निमंत्रण के रूप में पीले चावल बांटे. राठौर ने कहा कि बांसवाड़ा की परमाणु परियोजना राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक पहल बनेगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल राज्य के लिए ऊर्जा स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगी बल्कि स्थानीय पर्यटन, रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए राठौर ने पिछली कांग्रेस नीत सरकार पर कुशासन और लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसेवा के बजाय राजनीतिक नाटक को प्राथमिकता दी.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने कहा- स्टार्टअप इंडिया ने युवाओं को बना दिया नौकरी देने वाला
