Home राज्यDelhi दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलताः काला जठेड़ी गैंग के 6 गिरफ्तार, तीन पिस्तौल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलताः काला जठेड़ी गैंग के 6 गिरफ्तार, तीन पिस्तौल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Delhi Police

Delhi Police: गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी के भतीजे नीरज का करीबी सहयोगी रोहित एक हिस्ट्रीशीटर है. वह हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर गोलीबारी में शामिल रहा है.

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग से जुड़े एक प्रमुख हथियार आपूर्तिकर्ता समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई अवैध आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपियों में गिरोह का सदस्य रोहित उर्फ ​​बच्ची, सतनारायण, राज राहुल, रविंदर उर्फ ​​ढिल्लू, साहिल और हथियार आपूर्तिकर्ता सहदेव उर्फ ​​देव शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी के भतीजे नीरज का करीबी सहयोगी रोहित एक हिस्ट्रीशीटर है और हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर गोलीबारी सहित कम से कम आठ गंभीर मामलों में शामिल रहा है.

गैंग पर डकैती, हत्या, दंगा-फसाद के मामले

वर्तमान में एक तिहरे हत्याकांड में शामिल यमुना नगर जेल में बंद नीरज के माध्यम से रोहित ने एक खतरनाक आपराधिक सिंडिकेट तक पहुंच हासिल की. ​​कानून प्रवर्तन के दबाव से बचने के प्रयास में रोहित ने एक लो प्रोफाइल अपनाया और दिल्ली के आदर्श नगर में एक वित्त कार्यालय खोला.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हथियार दिखाता और गोलीबारी की हरकतों का वीडियो भी साझा करता था. उसका उद्देश्य क्षेत्र में अपना प्रभाव और मजबूत करना और आपराधिक दुनिया से अपने अटूट जुड़ाव को प्रदर्शित करना था. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों पर डकैती, अवैध हथियार, अपराध और दंगा-फसाद से लेकर पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में भी संलिप्तता दर्ज है. पुलिस ने कहा कि यह गैंग हथियार आपूर्ति नेटवर्क में गहराई से जुड़ा हुआ था. गैंग दिल्ली और हरियाणा में गिरोह की गतिविधियों का समर्थन कर रहा था.

बदमाशों में दहशत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 9 और 10 सितंबर की मध्यरात्रि में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और सहदेव को प्रताप विहार से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उसके खुलासे के आधार पर उसके सहयोगी साहिल को बाद में एक अत्याधुनिक पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. आगे तकनीकी निगरानी से पता चला कि रोहित और उसके साथी नोएडा होते हुए दिल्ली जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि तेजी से कार्रवाई करते हुए एक पुलिस दल ने 14 सितंबर को नोएडा-दिल्ली सीमा के पास उनकी कार को रोक लिया. कार से रोहित और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दिल्ली पुलिस की सख्ती से बदमाशों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ेंः सस्ते फ्लाइट टिकट के चक्कर में गंवा दिए 50,000 रुपए, दो गिरफ्तार, मैसेजिंग ऐप से जुड़े थे चीनी नागरिक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?