Home Latest News & Updates CM योगी की सख्त चेतावनी: गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले जाएंगे नर्क, हिंसा की कीमत पीढ़ियां रखेंगी याद

CM योगी की सख्त चेतावनी: गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले जाएंगे नर्क, हिंसा की कीमत पीढ़ियां रखेंगी याद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

CM Yogi Adityanath: आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई त्योहारों के आनंद और उत्साह के दौरान उत्पात मचाने की कोशिश करेगा, तो उसे इसकी इतनी कीमत चुकानी पड़ेगी.

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की. खासकर त्योहारों के मौसम में. उन्होंने कहा कि अराजकता की किसी भी कार्रवाई के ऐसे परिणाम होंगे जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई त्योहारों के आनंद और उत्साह के दौरान उत्पात मचाने की कोशिश करेगा, तो उसे इसकी इतनी कीमत चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. उन्होंने आगे कहा कि ग़ज़वा-ए-हिंद हिंदुस्तान की धरती पर नहीं होगा. ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ की कल्पना या उसका सपना देखना भी नर्क का रास्ता बना देगा. अगर कोई नर्क जाना चाहता है, तो वह ग़ज़वा-ए-हिंद के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश करे. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी.

हिंसा पर छांगुर बाबा जैसा करेंगे हश्र

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, जो किसी राहगीर पर हमला करेगा, जो किसी बेटी की सुरक्षा से समझौता करने की कोशिश करेगा और जो कोई त्योहारों के दौरान पत्थरबाज़ी करेगा, हम उसे नर्क का एकतरफ़ा टिकट देंगे. मुख्यमंत्री की यह चेतावनी 26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसक झड़पों के बाद आई है, जब शुक्रवार की नमाज़ के बाद कोतवाली इलाके में एक मस्जिद के बाहर ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर लिए एक बड़ी भीड़ ने पुलिस के साथ मारपीट की थी. स्थानीय मौलवी तौकीर रज़ा खान द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द होने से भीड़ कथित तौर पर नाराज़ थी. एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो लोग झूठी पहचान छिपाकर ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें ध्यान से सुनना चाहिए. देर-सबेर उनका हश्र भी छांगुर जैसा ही होगा. जलालुद्दीन ने ‘छांगुर बाबा’ का छद्म नाम इसलिए अपनाया क्योंकि वह चाहता था कि हिंदू गुमराह रहें और वह समाज की आंखों में धूल झोंकता रहे. लेकिन पापी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, उसके पापों का घड़ा आखिरकार भर ही जाता है. धरती मां अब उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती.

कुछ लोगों को शांति और विकास पसंद नहीं

उन्होंने कहा कि छांगुर जैसे अपराधी और राष्ट्र-विरोधी तत्व बलरामपुर में सक्रिय थे. आदित्यनाथ ने आगे कहा कि भारत-विरोधी और हिंदू-विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर भारत की धरती पर रहने वालों का सख्ती से सामना किया जाना चाहिए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सतर्क रहना चाहिए और उनकी गतिविधियों की सूचना सरकार को देनी चाहिए ताकि उन पर नियंत्रण किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को शांति और विकास पसंद नहीं है. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. उन्हें लगता है कि सरकार उनके सामने झुक जाएगी, लेकिन पहले दिन से ही डबल इंजन की सरकार अपराध, अपराधियों, देशद्रोहियों और देशद्रोहियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. इन लोगों को यह भी नहीं पता कि आस्था के प्रतीक सम्मान के पात्र हैं, प्रेम के नारे नहीं. आस्था चौराहे पर प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि अंतरात्मा की आवाज है.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमलाः सरकार के पास पैसा नहीं, घोषणाएं कर जनता को मूर्ख बना रही NDA

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?